गुजरात सरकार को आगामी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में रिकॉर्ड संख्या में निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वाइब्रेंट गुजरात शुरू होने के पहले राज्य में निवेश समझौतों होने लगे हैं। भारतीय रसायन उद्योग की अग्रणी कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल्स) ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। MoU के मुताबिक कंपनी अगले चार वर्षों में लगभग 250 लोगों को रोजगार के साथ वालिया में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में यह निवेश समझौता हुआ। गोदरेज इंडस्ट्रीज का वालिया में एक विनिर्माण इकाई है। भरूच जिले में स्थित यह इकाई जैविक सामग्री से प्राप्त ओलेओ रासायनिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है। ये उत्पाद पर्सनल केयर, फार्मास्युटिकल और खाद्य उद्योगों सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करते हैं। गुजरात सरकार के साथ हुए MoU के बाद कंपनी इसका विस्तार करेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) के सीईओ विशाल शर्मा ने कहा कि यह रणनीतिक सहयोग विकास, नवाचार और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। गुजरात हमेशा प्रगति का प्रतीक और व्यापार-अनुकूल गंतव्य रहा है, और हमें विश्वास है कि हमारा निवेश न केवल हमारी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएगा बल्कि रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा करेगा और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देगा। हम परिचालन उत्कृष्टता, पर्यावरणीय स्थिरता और इसमें शामिल सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एसोसिएट कंपनियों के कॉरपोरेट मामलों के समूह अध्यक्ष राकेश स्वामी ने कहा कि गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात के शुरुआती निवेशकों में से एक है और हम राज्य की उल्लेखनीय विकास कहानी का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम राज्य में अनुकूल औद्योगिक नीतियों, एकल खिड़की मंजूरी और अत्यधिक कुशल कार्यबल की सराहना करते हैं जो हमारे लिए महत्वपूर्ण अतिरिक्त निवेश करना आदर्श बनाता है।
गुजरात सरकार के उद्योग नागरिक उड्डयन, ग्रामीण विकास, श्रम और रोजगार के कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि गोदरेज समूह गुजरात में एक महत्वपूर्ण निवेशक है और हम वालिया में वैश्विक ओलियोकेमिकल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में राज्य में अतिरिक्त निवेश के उनके इरादे की सराहना करते हैं। हम इस निवेश का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10-12 जनवरी को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गुजरात औद्योगिक विकास निगम के वाइस-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता के मुताबिक पिछले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की तुलना में इस संस्करण में राज्य में सबसे अधिक निवेश आएगा। शिखर सम्मेलन के 2019 संस्करण में रिकॉर्ड 28,360 परियोजनाओं तथा MoU पर हस्ताक्षर किए गए। 2017 में यह आंकड़ा 24,744 और 2015 में 21,304 था।
उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के इस वर्ष के संस्करण के लिए अभी तक एक लाख से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है और 32 देशों के इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि हो चुकी है। इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, लक्ष्मी मित्तल, अनिल अग्रवाल, उदय कोटक और कुमार मंगलम बिड़ला सहित भारत तथा विदेश के कई प्रमुख उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है।