भारत

Goa जनवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय ‘पर्पल फेस्ट’ की मेजबानी करेगा

प्रमोद सावंत ने आठ से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2023 | 4:59 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य आठ से 13 जनवरी, 2024 तक अंतरराष्ट्रीय ‘पर्पल फेस्ट’ की मेजबानी करेगा, जो दिव्यांग व्यक्तियों की समावेशिता और सशक्तिकरण का उत्सव मनाने वाला एक कार्यक्रम है।

सावंत ने कार्यक्रम के अंतरराष्ट्रीय संस्करण की घोषणा करने के लिए यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण कोई परोपकार का कार्य नहीं है बल्कि यह मानवाधिकार और सामाजिक समानता का मामला है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘ एक समावेशी, सुलभ और सहायक समाज बनाकर, हम अनगिनत व्यक्तियों की क्षमता तथा प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं, जो समुदाय की बेहतरी में योगदान दे सकते हैं। ’’

‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन आठ से 13 जनवरी तक होगा

प्रमोद सावंत ने आठ से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि राज्य ने G20 बैठकों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है।

इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि ‘पर्पल फेस्ट’ गोवा की – जीवंत, विविध और स्वागत करने की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पर्पल फेस्ट की मेजबानी करने और समावेशिता के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के अवसर का लाभ उठाने पर गर्व है। हमारा मानना है कि वास्तव में समावेशी समाज वह है जो प्रत्येक व्यक्ति की अद्वितीय शक्तियों और प्रतिभाओं को पहचानता है तथा उनका जश्न मनाता है। ’’

First Published : October 23, 2023 | 4:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)