facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए
Live

G20 Summit 2023 LIVE : नई दिल्ली लीडर्स घोषणा पत्र पर बनी सहमति, ‘वन फैमिली’ पर समिट का दूसरा सत्र जारी

भारत ने इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम 'One Earth, One Family, One Future' रखी है । सभी की निगाहें नेताओं की संयुक्त घोषणा पर हैं।

Last Updated- September 09, 2023 | 5:23 PM IST
G20 Summit 2023

G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की शुरुआत हो गई है। आज यानी शनिवार को जी20 समिट के पहले दिन दुनिया के 20 प्रमुख देश के दिग्गज नेता एक साथ बैठक करेंगे और वैश्विक मसलों पर चर्चा करेंगे।

दिल्ली में भारत मंडपम में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत ने इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम ‘One Earth, One Family, One Future’ रखी है । सभी की निगाहें नेताओं की संयुक्त घोषणा पर हैं।

पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही अफ्रीकी देश में आए भीषण भूकंप का जिक्र भी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किया।

बने रहिए G20 समिट के पहले दिन के लाइव अपडेट के साथ…

First Published - September 9, 2023 | 12:01 PM IST
17:09

'हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने का अवसर है"

हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने का अवसर है, ऐसे हालात नहीं बनने चाहिए कि किसी भी देश को गरीबी से लड़ने और ग्रह के लिए लड़ने के बीच चयन करना पड़े: जी20 घोषणापत्र।
17:04

नेताओं ने बहुपक्षवाद को फिर से मजबूत करने पर जोर दिया- EAM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'जी20 मानता है कि महामारी के बाद की विश्व व्यवस्था इसके पहले की विश्व व्यवस्था से अलग होनी चाहिए; नेताओं ने बहुपक्षवाद को फिर से मजबूत करने पर जोर दिया।'
16:46

जी20 की अध्यक्षता पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'जी20 की हमारी अध्यक्षता का संदेश है कि हम एक पृथ्वी हैं, एक कुटुम्ब हैं, हम एक भविष्य साझा करते हैं।'
16:40

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने सिंगापुर के साथ नए रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शनिवार को नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। ब्रिटेन और सिंगापुर के बीच रणनीतिक भागीदारी होने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यालय) ने कहा कि दोनों देश ‘नयी और आधुनिक’ द्विपक्षीय निवेश संधि को जल्द अंतिम रूप देंगे। इस समझौते से सिंगापुर और ब्रिटेन की कंपनियां एक-दूसरे के यहां अधिक विश्वास के साथ निवेश कर सकेंगी।
16:33

‘दिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों की हवाई यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं’

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की अपने सरकारी विमान से दिल्ली या इसके आसपास के इलाकों की यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। मंत्रालय ने कहा कि निजी चार्टर्ड विमानों से यात्रा करने की परिस्थिति में पूर्वानुमति की आवश्यकता होगी। गृह मंत्रालय का बयान ऐसे वक्त आया है जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में हवाई यात्रा पर लगाए गए ‘‘प्रतिबंधों’’ के कारण उनकी यात्रा की योजना बाधित हो गई।
16:30

नई दिल्ली नेताओं की घोषणा पर जी20 शेरपा अमिताभ कांत का बयान

जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि जी20 घोषणापत्र ऐतिहासिक, पथप्रवर्तक; सभी विकासात्मक, भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100 प्रतिशत आम सहमति मिली है। 
16:27

देखें जो बाइडेन और शेख हसीना की सेल्फी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर एक साथ सेल्फी ली। 
16:18

अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे ऋषि सुनक

जी20 समिट के दूसरे दिन यानी रविवार (10 सितंबर) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे। 
16:16

पीएम मोदी का जी20 नेताओं से आह्वान

जी20 शिखर सम्मेलन पर यूक्रेन विवाद की छाया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को समूह के नेताओं का आह्वान किया कि वे मौजूदा ‘‘विश्वास की कमी’’ को दूर करें और अशांत वैश्विक अर्थव्यवस्था, आतंकवाद तथा खाद्य, ईंधन एवं उर्वरकों के प्रबंधन का ‘‘ठोस’’ समाधान सामूहिक रूप से निकालें। मोदी ने शिखर सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत ‘‘पूरी दुनिया को एक साथ आने और सबसे पहले वैश्विक विश्वास की कमी को वैश्विक विश्वास और भरोसे में बदलने के लिए आमंत्रित करता है’’।
15:51

जी20 नेताओं की पत्नियों ने किया आईएआरआई का दौरा, मोटे अनाज के बारे में जाना

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी योको किशिदा समेत जी20 के करीब 15 नेताओं की पत्नियों ने शनिवार को यहां 1,200 एकड़ में फैले पूसा-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर का दौरा किया जहां उन्होंने मोटे अनाज को खेत में तैयार किए जाने से लेकर पकाए जाने तक का अनुभव लिया। जी20 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा जी20 नेताओं की जीवन संगनियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं, जिन्होंने यहां राष्ट्रीय राजधानी में आईएआरआई परिसर का दौरा किया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर ने उनका स्वागत किया।
15:46

पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 सम्मेलन में कहा, 'भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है।'
15:35

जी20 लीडर्स घोषणापत्र को दी मंजूरी

जी-20 समिट के दूसरे सत्र में 'वन फैमिली' पर चर्चा हो रही है। जी20 लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी दी गई है।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'एक अच्छी खबर है, सभी के सहयोग से नयी दिल्ली जी20 नेतृत्व घोषणापत्र पर सहमति बन गई है।'साथ ही उन्होंने नई दिल्ली जी20 साझा घोषणापत्र को अपनाने की घोषणा की।प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त घोषणा को संभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। 
15:21

जी-20 समिट का दूसरा सत्र जारी

जी-20 समिट के दूसरे सत्र में 'वन फैमिली' पर चर्चा हो रही है। जी-20 समिट के पहले सेशन में 'वन अर्थ' पर चर्चा हुई थी।
15:10

पीएम मोदी और जापान के पीएम के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
14:49

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।  
14:44

तिब्बती छात्रों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया

तिब्बती कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां मैक्लोडगंज में विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली में एकत्र हुए जी20 देशों के नेताओं से तिब्बती संस्कृति को मिटाने के चीन के कथित प्रयासों पर चर्चा करने की अपील की। छात्र प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चीनी सरकार लगातार उनकी शिक्षा प्रणाली पर हमला कर रही है और तिब्बती संस्कृति और पहचान को मिटाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने विश्व नेताओं से चीन की इन गतिविधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।
14:36

Leverage Edu ने नाइजीरिया में 8.4 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

शिक्षा मंच लीवरेज एडु ने अफ्रीकी देश नाइजीरिया में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वहां 8.4 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 'नाइजीरिया-भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था वार्ता' के दौरान यह घोषणा की। इस दौरान लीवरेज एडु के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने नाइजीरिया सरकार के अधिकारियों और नाइजीरियाई उद्यमियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नाइजीरियाई युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उत्साहित हैं।
14:30

जी20 में अफ्रीकी संघ के शामिल होने से अफ्रीका की आवाज मजबूत होगी - दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधि

अफ्रीकी संघ (एयू) के शनिवार को जी20 में शामिल होने के कुछ घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका की एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि एयू के इस समूह का हिस्सा बनने बाद इस महाद्वीप तथा ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में मौजूद इस प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हमेशा उम्मीद थी कि एयू इस समूह में शामिल होगा। 
13:51

G20 डिनर में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे। उनका कहना है, ''मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर G20 रात्रिभोज में शामिल होने के लिए यहां आया हूं.''
13:50

पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की सुबह उपयोगी रही

13:46

एर्दोगन, किशिदा ने काला सागर अनाज सौदे को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की

  तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में काला सागर अनाज समझौते को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की। यह सौदा जुलाई 2022 में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा मध्यस्थ किया गया था, लेकिन रूस ने जुलाई 2023 में इसे छोड़ दिया। रूस ने सौदा छोड़ने के कारणों के रूप में अपने स्वयं के खाद्य और उर्वरक निर्यात में बाधाओं और जरूरतमंद देशों को पर्याप्त यूक्रेनी अनाज नहीं जाने का हवाला दिया।
13:38

भारत ने यूक्रेन संघर्ष पर G20 को नया पैराग्राफ सर्कुलेट किया

भारत ने शनिवार को जी20 देशों को यूक्रेन संघर्ष पर एक नया पैराग्राफ सर्कुलेट किया। संघर्ष पर पिछले पैराग्राफ पर सभी देश सहमत नहीं थे। भारत ने सर्वसम्मति पर पहुंचने और शिखर सम्मेलन के लिए सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के प्रयास में नया पैराग्राफ सर्कुलेट किया। शिखर सम्मेलन के पहले दिन जी20 नेताओं ने गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श शुरू किया।
13:31

CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने अफ्रीकी संघ को G20 में शामिल करने की सराहना की

CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने अफ्रीकी संघ को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए भारत के नेतृत्व और समर्थन की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह फैसला ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की भूमिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करने की उसकी कमिटमेंट को बताता है। बनर्जी ने यह भी कहा कि अफ्रीका का तीव्र विकास, अपनी प्रचुर प्रतिभा और प्राकृतिक संसाधनों के साथ, समावेशी वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन-केंद्रित विकास पर ध्यान केंद्रित करना और वैश्विक दक्षिण के देशों को आवाज देना भारत में G20 शिखर सम्मेलन में इस महत्वपूर्ण परिणाम को प्राप्त करने में सहायक रहा है। भारतीय उद्योग अफ्रीका के विकास को प्रोत्साहित करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीकी संघ के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक है।
13:10

अफ्रीकी संघ को G20 में शामिल करना महत्वपूर्ण कदम: सुनील मित्तल

शनिवार को जब अफ्रीकी संघ G20 में शामिल हुआ तो भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील मित्तल ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उनका मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय संगठनों को ज्यादा समावेशी बनाने की दिशा में एक कदम है। मित्तल ने अफ्रीकी संघ को स्थायी G20 सदस्य के रूप में शामिल करने के प्रयास का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी।   अपने बयान में, मित्तल ने कहा, "मैं अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में G20 में सफलतापूर्वक लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। जैसे ही यह घोषणा नई दिल्ली से दुनिया भर में पहुंचेगी, मुझे यकीन है कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय संगठनों और उनके निकायों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में याद किया जाएगा।"   जैसे ही यह खबर नई दिल्ली से दुनिया भर में फैलती है, मुझे विश्वास है कि यह दिन होगा।" अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ज्यादा विविध प्रतिनिधित्व बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में याद किया जाता है।"
13:04

इंडोनेशिया राष्ट्रपति के बेटे ने आगरा में ताजमहल का दौरा किया

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग पंगारेप और उनकी पत्नी एरिना गुडोनो ने आगरा में ताज महल का दौरा किया।
13:01

अफ्रीकी संघ बना G20 का स्थायी सदस्य, पीएम बोले- इससे 'ग्लोबल साउथ की आवाज़' मजबूत होगी

भारत की G20 अध्यक्षता में, अफ्रीकी संघ शनिवार को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह का एक नया स्थायी सदस्य बन गया। 1999 में अपनी स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि G20 का विस्तार हुआ है। ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करने वाले इस प्रभावशाली समूह में अफ्रीकी संघ को भी शामिल करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर जी20 के सभी सदस्य देशों ने सहमति जताई। मोदी ने स्थायी G20 सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत करते हुए अपना सम्मान व्यक्त किया और कहा कि इससे न केवल G20 मजबूत होगा बल्कि ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा।
12:48

4 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं। द्विपक्षीय बैठकें जी20 स्थल पर दोपहर के भोजन के बाद आयोजित होंगी। 
11:58

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम में एकत्रित हुए विश्व नेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विश्व नेताओं का शनिवार सुबह स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला प्रगति मैदान में नवनिर्मित आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थीं।
11:49

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा जांच

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार से शुरू हुए जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वहीं नयी दिल्ली और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल और नयी दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए श्वान दस्ते तथा दूरबीनों से लैस घुड़सवार मोर्चे को भी तैनात किया गया है। नयी दिल्ली जिले में भारी नाकेबंदी की गई है।
11:30

यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को गहरा किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया में विश्वास की कमी को गहरा कर दिया है और भारत पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। 
11:15

अब से G20 को G21 कहा जाएगा

अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्ताव इस प्रभावशाली समूह के सभी सदस्य देशों ने शनिवार को स्वीकार कर लिया। इसी के साथ 'ग्लोबल साउथ' का यह प्रमुख समूह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया। मोदी ने विश्व नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "आप सभी के समर्थन से, मैं अफ़्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
11:12

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्विक भलाई के लिए हम सब साथ मिलकर चलें।
11:09

भारत में लोगों का बना जी20- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है, 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।'
11:06

पीएम ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का किया जिक्र

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की अवधारणा दुनिया का मार्गदर्शन कर सकती है : प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कहा।
11:02

प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी देश में आए भीषण भूकंप का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी देश में आए भीषण भूकंप का जिक्र करते हुए कहा, 'दुख की इस घड़ी में पूरी दुनिया मोरक्को के साथ है, हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं ।'
10:59

पीएम मोदी ने भारत शब्द का किया इस्तेमाल

पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया। 
10:56

जी20 शिखर सम्मेलन आरंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत।

संबंधित पोस्ट