भारत

GST के नाम पर 47 हजार रुपए की ठगी

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले एक व्यक्ति से दो ठगों ने वर्चुअल करेंसी (Virtual currency) देने के एवज में GST के नाम पर करीब 47 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनों आरोपियों की पहचान नीतू महेश्वरी तथा जीवन कुमार मौर्य के रूप में की गई है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों ने उनसे संपर्क कर ‘इंटरनेशनल कॉइन’ नामक वर्चुअल करेंसी देने के नाम पर उनसे सौदा किया तथा GST के नाम पर उसके साथ करीब 47 हजार रुपए की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें: UP Housing Board: खाली फ्लैट्स छूट के साथ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले फहीम अख्तर के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन 1,75,000 रूपए ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने बताया कि अख्तर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published : December 23, 2022 | 4:53 PM IST