दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
DFS प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, “हमें दोपहर 3:34 बजे AIIMS ट्रॉमा सेंटर में एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट और आग की सूचना मिली। हमने तुरंत मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजीं। आग पर 3:55 बजे तक काबू पा लिया गया। किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है।”
AIIMS की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
(अधिक जानकारी मिलने पर खबर अपडेट की जाएगी)