मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय राजस्व सेवा 1986 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी नितिन गुप्ता को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह जानकारी आधिकारिक आदेश में दी गई है। गुप्ता राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हैं। गुप्ता एनएफआरए की कार्यवाहक चेयरपर्सन रनवीन कौर के स्थान पर कार्य करेंगे। गुप्ता को तीन साल की अवधि या 65 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किया गया है।
सिविल इंजीनियर गुप्ता ने नई दिल्ली में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के महानिदेशक के पद पर तीन वर्ष तक कार्य किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने एनएफआरए के अंतिम पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
एसीसी ने सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी स्मिता झिंगरन, सेवानिवृत्त भारतीय रक्षा संपदा सेवा अधिकारी पी डेनियल्स और भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुशील कुमार जायसवाल को एनएफआरए का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है। एनएफआर का गठन अक्टूबर 2018 में हुआ था और यह स्वतंत्र रूप से ऑडिटिंग व अकाउंटिंग के मानदंडों की निगरानी करता है।
गुप्ता ऐसे समय में एनएफआरए का कार्यभार संभालेंगे जब प्राधिकरण जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तकों के धन के दुरुपयोग के आरोपों में उसके खातों की जांच कर रहा है। प्राधिकरण इंडसइंड बैंक के खातों में शेष राशि में विसंगतियों की जांच की आवश्यकता का भी पता लगा रहा है।