दुनियाभर में रमजान माह का समापन होने वाला है । ऐसे में लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है कि ईद किस दिन मनाई जाएगी? हालांकि, ईद को लेकर पूरी दुनिया में जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लेकिन ईद किस तारिख को पड़ेगी, इसके बारे में अभी किसी को पता नहीं है।
जानें भारत में कब है ईद
ऐसे में भारत में आशंका जताई जा रही है कि इस सवाल का जबाव आज यानी 20 अप्रैल की शाम तक पता चल सकता है । अगर सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में ईद का चांद आज दिखाई दे जाता है तो, भारत में ईद कल यानी 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। हालांकि, भारत में शनिवार को ईद होने की संभावना 90 फीसदी है, क्योंकि शुक्रवार को भारत में 29वां रोजा होगा। बता दें कि ईद 29 या 30 वें रोजे होने के बाद ही मनाई जाती है ।
मौटे तौर पर आपको समझा दें कि भारत में ईद अरब देशों के एक दिन बाद ही मनाई जाती है ।
कब शुरू हुआ था रमजान का महीना?
इस साल रमजान का महीने 24 मार्च (जुमा) से शुरू हुआ था । बता दें कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के हिसाब से बदलती है। जिस दिन नया चांद निकलता है, तो इस्लामी माह की शुरुआत हो जाती है । इसके ही आधार पर दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता है ।
बता दें, चाँद रात से पहले की कुछ रातों को शब-ए-क़द्र की रात माना जाता है, जिनमें लोग रातों को जाग कर नमाज़ें पढ़ते और कुरान पाक की तिलावत करते हैं।