facebookmetapixel
एनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

Donald Trump ‘भारत के मित्र हैं’: पीयूष गोयल

Piyush Goyal ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पहले से कहीं बेहतर ढंग से प्रबंधित किया है।

Last Updated- November 28, 2024 | 2:44 PM IST
PM Modi and Donald Trump
Prime Minister Narendra Modi and Donald Trump (File Photo)

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘‘भारत के मित्र’’ हैं और भारत-अमेरिका की दोस्ती आगे भी बढ़ती रहेगी।

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान आरोप लगाया था कि सभी प्रमुख देशों के बीच भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक शुल्क लगाता है। उन्होंने सत्ता में आने पर जवाबी शुल्क लगाने का संकल्प जताया था।

गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आधिकारिक प्रक्रियाएं पूरी होने और नई सरकार के देश की बागडोर संभालने के बाद वह अमेरिका में अपने समकक्ष के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने पर भारत की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने ‘‘ मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमें (अमेरिका में) नई सरकार को आने, कार्यभार संभालने और अपने औपचारिक तथा आधिकारिक विचार व्यक्त करने देना चाहिए। हालांकि मेरी समझ में ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के मेरे अपने अनुभव के अनुसार… मुझे किसी भी तरह की समस्या नहीं दिखती।’’

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पहले से कहीं बेहतर ढंग से प्रबंधित किया है।

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में तीन प्रशासनों बराक ओबामा प्रशासन, ट्रंप प्रशासन, जो बाइडन प्रशासन के साथ काम किया है और ‘‘ अब हम फिर से ट्रंप प्रशासन के साथ काम करेंगे।’’

गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध हर वर्ष बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि ट्रंप ने खुद कहा है कि ‘मेरे अच्छे मित्र मोदी’ और भारत के साथ संबंधों तथा साझेदारी पर उनका (ट्रंप का) विश्वास कई अवसर उत्पन्न करता है।’’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा, ‘‘ ट्रंप भारत के मित्र हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र हैं और मुझे विश्वास है कि यह मित्रता आगे भी बढ़ती रहेगी जैसा कि उनकी अभी तक की गई विभिन्न टिप्पणियों से स्पष्ट है।’’

First Published - November 28, 2024 | 2:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट