भारत

विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने किया कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन, कहा- 370 हटने पर खुलकर सांस ले रहा कश्मीर

करीब 5,000 करोड़ रुपये का समग्र-कृषि विकास कार्यक्रम राष्‍ट्र को समर्पित करने के बाद मोदी ने कहा कि वह श्रीनगर के लोगों के बीच आकर प्रफुल्लित हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 07, 2024 | 10:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आज खुलकर के सांस ले रहा है।

मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर और तेजी से विकास करेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं 2014 के बाद जब भी आया मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं, और मैं दिनोंदिन देख रहा हूं कि मैं आपका दिल जीतने की कोशिश में सही दिशा में जा रहा हूं। आपका दिल मैं जीत पाया हूं और ज्यादा जीतने की कोशिश मेरी जारी रहेगी। ये ‘मोदी की गारंटी’ है, …मोदी सुज गारंटी! और आप जानते हैं, मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी।’

उन्होंने कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 पर न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को बल्कि पूरे देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और इसके अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के हुए बदलावों को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री ने आगामी रमजान के पवित्र महीने और महाशिवरात्रि के पर्व के लिए अपनी ‘अग्रिम शुभकामनाएं’ दीं। महाशिवरात्रि शुक्रवार को है। करीब 5,000 करोड़ रुपये का समग्र-कृषि विकास कार्यक्रम राष्‍ट्र को समर्पित करने के बाद मोदी ने कहा कि वह श्रीनगर के लोगों के बीच आकर प्रफुल्लित हैं।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्‍वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत 14,00 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। प्रसाद योजना धार्मिक स्‍थल पुनरुद्धार और आध्‍यात्‍म‍िक विरासत को प्रोत्‍साहन देने का अभियान है।

उन्होंने देशभर में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए लगभग 43 परियोजनाओं की शुरुआत भी की। यह धार्मिक और पर्यटन स्‍थल आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और गोआ में है।

प्रधानमंत्री ने ‘देखो अपना देश’ लोगों की पंसद का पर्यटन स्‍थल सर्वेक्षण और ‘चलो इंडिया’ वैश्विक प्रवासी समुदाय अभियान की शुरुआत भी की। उन्होंने चुनौती पर आधरित पर्यटन स्‍थल विकास योजना के तहत चुने गए पर्यटन स्‍थलों की घोषणा भी की।

मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नवनियुक्त लगभग एक हजार सरकारी कर्म‍ियों को नियुक्‍त‍ि पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, लखपति दीदियों, किसानों, उद्यमियों सहित विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

First Published : March 7, 2024 | 10:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)