facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Delhi Weather Update: मतदान के दिन कैसा है दिल्ली का मौसम? चेक करें लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

Last Updated- May 25, 2024 | 1:22 PM IST
Delhi voters
LS Polls: Sixth phase voting in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहे हैं। अपना वोट डालने के लिए लोगों को चिलचिलाती धूप में घर से मतदान केंद्र जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है। नजफगढ़ और पूसा जैसे दूर दराज के इलाकों में लू जैसी स्थिति बन सकती है।” आईएमडी के अधिकारी ने हालांकि आगाह किया कि शनिवार के बाद तापमान बढ़ सकता है।

आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 54 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साDफ रहने और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली चुनाव निकाय ने कहा है कि उसने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। लोगों को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया।

दिल्ली में 11 बजे तक मतदान की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर 25 मई (शनिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 82 लाख पुरुषों, 69 लाख महिलाओं और 1,228 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.52 करोड़ मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पात्र हैं। इस बार शहर में 2.52 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे

First Published - May 25, 2024 | 1:08 PM IST

संबंधित पोस्ट