facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

Delhi Weather Update: मतदान के दिन कैसा है दिल्ली का मौसम? चेक करें लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

Last Updated- May 25, 2024 | 1:22 PM IST
Delhi voters
LS Polls: Sixth phase voting in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहे हैं। अपना वोट डालने के लिए लोगों को चिलचिलाती धूप में घर से मतदान केंद्र जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है। नजफगढ़ और पूसा जैसे दूर दराज के इलाकों में लू जैसी स्थिति बन सकती है।” आईएमडी के अधिकारी ने हालांकि आगाह किया कि शनिवार के बाद तापमान बढ़ सकता है।

आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 54 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साDफ रहने और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली चुनाव निकाय ने कहा है कि उसने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। लोगों को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया।

दिल्ली में 11 बजे तक मतदान की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर 25 मई (शनिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 82 लाख पुरुषों, 69 लाख महिलाओं और 1,228 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.52 करोड़ मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पात्र हैं। इस बार शहर में 2.52 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे

First Published - May 25, 2024 | 1:08 PM IST

संबंधित पोस्ट