facebookmetapixel
Infosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चा

Delhi traffic advisory: झमाझम बरस रहे बादल, दरिया बनी दिल्ली, इन सड़कों पर निकलने से बचें

Delhi traffic advisory: महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं, दिल्ली छावनी के परेड रोड अंडरपास, जीटीके रोड, एमबी रोड, रोहतक रोड और संगम विहार में जलजमाव की सूचना मिली।

Last Updated- August 29, 2024 | 11:27 AM IST
Delhi traffic advisory: Clouds are raining heavily, Delhi has become a river, avoid going on these roads झमाझम बरस रहे बादल, दरिया बनी दिल्ली, इन सड़कों पर निकलने से बचें

Delhi traffic advisory: कल रात से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण राजधानी शहर के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी था।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 77.1 मिमी वर्षा हुई

सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 77.1 मिमी वर्षा दर्ज की। लोधी रोड वेधशाला ने 92.2 मिमी वर्षा दर्ज की। IMD ने बताया कि रिज क्षेत्र में 18.2 मिमी, पालम में 54.5 मिमी और आयानगर में 62.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

IMD के मानकों के अनुसार, 2.5-15.5 मिमी वर्षा को हल्की वर्षा माना जाता है, 15.6 मिमी-64.4 मिमी मध्यम, 64.5-115.5 मिमी भारी, 115.6-204.4 मिमी बहुत भारी और 204.5 मिमी से अधिक अत्यधिक भारी वर्षा मानी जाती है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन सड़कों पर निकलने से बचें

महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं, दिल्ली छावनी के परेड रोड अंडरपास, जीटीके रोड, एमबी रोड, रोहतक रोड और संगम विहार में जलजमाव की सूचना मिली, जिससे यातायात बाधित हुआ।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “GTK डिपो के पास जलभराव के कारण मुकर्बा चौक से आज़ादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत GTK रोड पर दोनों मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।”

एक अन्य पोस्ट में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि MB रोड पर खानपुर और शूटिंग रेंज टी-पॉइंट के बीच दोनों मार्गों पर वाहन आवागमन प्रभावित हो रहा है। रोहतक रोड पर भी जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ है, नांगलोई और टिकरी बॉर्डर के बीच की सड़कें प्रभावित हैं। एडवाइजरी के अनुसार, यात्रियों को मुंडका मार्ग से बचना चाहिए और वैकल्पिक मार्ग लेना चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जीजीआर/पीडीआर अंडरपास और रिंग रोड के पास जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और एनएच 48 पर यातायात प्रभावित रहेगा।

दिन के दौरान छाए रहेंगे बादल, मध्यम बारिश की संभावना- IMD

IMD ने दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 9 बजे “संतोषजनक” श्रेणी में 60 दर्ज किया गया।

AQI शून्य से 50 के बीच “अच्छा” माना जाता है, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 “गंभीर” माना जाता है।

First Published - August 29, 2024 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट