facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

Delhi traffic advisory: झमाझम बरस रहे बादल, दरिया बनी दिल्ली, इन सड़कों पर निकलने से बचें

Delhi traffic advisory: महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं, दिल्ली छावनी के परेड रोड अंडरपास, जीटीके रोड, एमबी रोड, रोहतक रोड और संगम विहार में जलजमाव की सूचना मिली।

Last Updated- August 29, 2024 | 11:27 AM IST
Delhi traffic advisory: Clouds are raining heavily, Delhi has become a river, avoid going on these roads झमाझम बरस रहे बादल, दरिया बनी दिल्ली, इन सड़कों पर निकलने से बचें

Delhi traffic advisory: कल रात से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण राजधानी शहर के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी था।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 77.1 मिमी वर्षा हुई

सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 77.1 मिमी वर्षा दर्ज की। लोधी रोड वेधशाला ने 92.2 मिमी वर्षा दर्ज की। IMD ने बताया कि रिज क्षेत्र में 18.2 मिमी, पालम में 54.5 मिमी और आयानगर में 62.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

IMD के मानकों के अनुसार, 2.5-15.5 मिमी वर्षा को हल्की वर्षा माना जाता है, 15.6 मिमी-64.4 मिमी मध्यम, 64.5-115.5 मिमी भारी, 115.6-204.4 मिमी बहुत भारी और 204.5 मिमी से अधिक अत्यधिक भारी वर्षा मानी जाती है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन सड़कों पर निकलने से बचें

महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं, दिल्ली छावनी के परेड रोड अंडरपास, जीटीके रोड, एमबी रोड, रोहतक रोड और संगम विहार में जलजमाव की सूचना मिली, जिससे यातायात बाधित हुआ।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “GTK डिपो के पास जलभराव के कारण मुकर्बा चौक से आज़ादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत GTK रोड पर दोनों मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।”

एक अन्य पोस्ट में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि MB रोड पर खानपुर और शूटिंग रेंज टी-पॉइंट के बीच दोनों मार्गों पर वाहन आवागमन प्रभावित हो रहा है। रोहतक रोड पर भी जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ है, नांगलोई और टिकरी बॉर्डर के बीच की सड़कें प्रभावित हैं। एडवाइजरी के अनुसार, यात्रियों को मुंडका मार्ग से बचना चाहिए और वैकल्पिक मार्ग लेना चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जीजीआर/पीडीआर अंडरपास और रिंग रोड के पास जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और एनएच 48 पर यातायात प्रभावित रहेगा।

दिन के दौरान छाए रहेंगे बादल, मध्यम बारिश की संभावना- IMD

IMD ने दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 9 बजे “संतोषजनक” श्रेणी में 60 दर्ज किया गया।

AQI शून्य से 50 के बीच “अच्छा” माना जाता है, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 “गंभीर” माना जाता है।

First Published - August 29, 2024 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट