facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Delhi pollution: प्रदूषण से निपटने हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी करेगी दिल्ली सरकार, 21 बिंदुओं पर रहेगा फोकस

दिल्ली के विंटर एक्शन प्लान में 21 बिंदुओं पर रहेगा फोकस, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने संबंधित विभागों को 12 सितंबर तक अपनी कार्य योजना सौंपने के दिए निर्देश।

Last Updated- September 05, 2024 | 7:50 PM IST
Delhi Pollution

दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 21 फोकस बिंदु तय किए हैं। जिनके आधार पर विंटर एक्शन प्लान की जल्द घोषणा की जाएगी। सरकार प्रदूषण के लिए चिन्हित हॉट स्पॉट पर पहली बार ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने जा रही है।

गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली सचिवालय में अहम बैठक की। बैठक में 35 विभाग शामिल हुए। राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बनाएगी।

पहली बार हॉटस्पॉट पर प्रदूषण को कम करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। 12 सितंबर तक संबंधित विभागों को विंटर एक्शन प्लान पर अपनी कार्य योजना सौंपने का निर्देश दिया गया है।

राय ने कहा कि दिल्लीसरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पिछले 9 सालों में प्रदूषण में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है। अच्छे, संतोषजनक, और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के मुकाबले 110 से बढ़कर 2023 में 206 हो गई है।

विंटर एक्शन प्लान के तहत इन 21 फोकस बिंदु पर काम करेगी सरकार

  1. हॉट स्पॉट पर निगरानी का काम करने के लिए पर्यावरण, डीपीसीसी, एमसीडी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, डीडीए, डीएसआईआईडीसी को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  2. प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन- इसके लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग को नियुक्त किया गया है।
  3. धूल प्रदूषण पर नियंत्रण- धूल प्रदूषण के लिए पीडब्लूडी, एमसीडी, डीसीबी, एनडीएमसी, डीडीए, सीपीडब्लूडी, आई एन्ड एफसी, डीएसआईआईडीसी, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली मेट्रो, एनएचएआई, और राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  4. मोबाईल एंटी स्मॉग गन का संचालन करने के लिए पीडब्लूडी, एमसीडी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  5. वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, डीआईएमटीएस, डीटीसी, दिल्ली मेट्रो को नियुक्त किया गया है।
  6. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या को लेकर विकास एवं राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  7. ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप को और बेहतर बनाने के लिए डीपीसीसी को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  8. औद्योगिक प्रदूषण के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर एमसीडी, राजस्व, डीएसआईआईडीसी और डीपीसीसी को नियुक्त किया गया है।
  9. हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण: दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए वन विभाग को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  10. रियल टाईम सो सोर्श अपोरशमेंट स्टडी के लिए डीपीसीसी को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  11. ई-वेस्ट ईको पार्क: भारत का पहला ई वेस्ट ईको पार्क जीरो वेस्ट पॉलिसी पर बनाया जा रहा है। इसकी नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग, डीएसआईआईडीसी और एमसीडी को नियुक्त किया गया है।
  12. पटाखों पर प्रतिबंध- पटाखे जलाने पर रोक लगाने के लिए भी पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी और दिल्ली पुलिस को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  13. जन भागीदारी के लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग/ डीपीसीसी को नियुक्त किया गया है।
  14. केन्द्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद के लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग को नियुक्त किया गया है।
  15. हरित रत्न पुरस्कार के लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग को नियुक्त किया गया है।
  16. ग्रेप का क्रियान्वयन
  17. ओपन कूड़ा बर्निंग के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी, विकास विभाग, आई एन्ड एफसी, दिल्ली फायर सर्विस, डीडीए एवं राजस्व विभाग को नियुक्त किया गया है।
  18. वर्क फार्म होम (प्राईवेट संस्थाओं के लिए) और ऑफिस के समय में बदलाव के लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग को नियुक्त किया गया है।
  19. वालेंटरी व्हीकल रिस्ट्रिक्शन के लिए नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग, ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक पुलिस होगी।
  20. ऑड-ईवन की तैयारी- पर्यावरण और ट्रांसपोर्ट विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  21. कृत्रिम वर्षा के लिए पर्यावरण विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।

First Published - September 5, 2024 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट