facebookmetapixel
DPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh Ambani

दिल्ली में खुलेंगे 1100 से ज्यादा आयुष्मान मंदिर, ₹10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया है। दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने तीस हजारी में सेंटर का शुभारंभ किया।

Last Updated- June 17, 2025 | 4:33 PM IST
Delhi CM Rekha Gupta
Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है।

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया है। यह काम आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा है। भाजपा नीत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को इसी साल लागू किया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने इस योजना को लागू नहीं किया था। हालांकि विपक्ष दल आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार मोहल्ला क्लीनिक का ही नाम बदलकर और रंगाई-पुताई कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया है।

कितने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का हुआ उद्घाटन?

दिल्ली सरकार ने आज 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तीस हजारी में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने पहले की सरकार को 1,100 से अधिक आयुष्मान मंदिर खोलने के लिए 2,400 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “यह राशि मार्च तक निष्क्रिय हो जाएगी। पिछले पांच साल में जो काम नहीं हुआ, वह अब हमें बहुत कम समय में करना है ताकि राशि निष्क्रिय न हो जाए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार प्रति 1,000 लोगों पर दो बिस्तर होने चाहिए। दिल्ली में यह संख्या केवल 0.42 बिस्तर प्रति 1,000 लोग है यानी एक बिस्तर भी नहीं है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर तीन बिस्तर प्रति 1,000 लोग करने का है।” सरकार ने 17 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन किया है। दिल्ली के ऊर्जा और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अपनी विधानसभा जनकपुरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। सूद ने कहा कि इस तरह के 11 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनकपुरी विधानसभा में शीघ्र ही खोले जाएंगे।

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में क्या सुविधाएं मिलेंगी?

ये मंदिर आयुष्मान योजना के तहत खोले जा रहे हैं। दिल्ली में इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है। सूद ने कहा कि कि इन आरोग्य मन्दिरों में कई प्रकार के टेस्ट जैसे LFT, KFT, Lipid Profile, Sugar, BP आदि महंगे टेस्ट भी इन हाउस निःशुल्क किए जाएंगे। साथ ही इनमें 200 से ज्यादा तरह की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। इन आरोग्य मंदिरों में जनता की सुविधा के लिए एयर कंडीशनर, पीने का पानी, शौचालय, वेटिंग एरिया आदि के साथ साथ महिलाओं के लिए डे केयर की सुविधा भी उपलब्ध है।

First Published - June 17, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट