अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए। एक दिन पहले इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गयी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Security outside Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya.
Devotees have gathered at the temple to offer prayers. pic.twitter.com/J8ZKn8PZBY
— ANI (@ANI) January 23, 2024
स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के समीप एकत्रित हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए फूलों से सजाए द्वार के समीप बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को बताया कि मंदिर मंगलवार से खुलेगा।
Heavy rush of devotees outside Ram Temple in Ayodhya to offer prayers
Read @ANI Story | https://t.co/L1OUX4bnsJ#Ayodhya #RamTemple pic.twitter.com/Kq4a7F34hn
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया।