facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की BJP में एंट्री, पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर की घोषणा!

BJP का यह सदस्यता अभियान कई आगामी राज्यों के चुनावों की तैयारी के तहत शुरू किया गया है।

Last Updated- September 05, 2024 | 7:06 PM IST
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजनीति में कदम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी और जामनगर से BJP विधायक, रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर की। रिवाबा ने अपने और रवींद्र जडेजा की BJP सदस्यता कार्ड के साथ फोटो पोस्ट की, जिससे यह जानकारी पब्लिक हुई।

हाल ही में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पार्टी की सदस्यता अभियान की घोषणा की थी, जो 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्यता नवीनीकरण (renewal) के साथ शुरू हुआ था।

BJP सदस्यता अभियान और PM मोदी का आह्वान

BJP का यह सदस्यता अभियान कई आगामी राज्यों के चुनावों की तैयारी के तहत शुरू किया गया है। इस अभियान का मकसद पार्टी का विस्तार और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है। BJP संविधान के अनुच्छेद 9 के अनुसार हर छह साल में सदस्यता नवीनीकरण अनिवार्य होता है, और इसी के तहत नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं और पुरानी सदस्यता रिन्यु की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया और X (पूर्व में ट्विटर) पर जनता से BJP में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “BJP एक कार्यकर्ता-केंद्रित पार्टी है, जो ‘इंडिया फर्स्ट’ के मंत्र के साथ काम करती है।” साथ ही, उन्होंने नागरिकों से #BJPSadasyata2024 अभियान में शामिल होने का आग्रह किया और बताया कि लोग मिस्ड कॉल या NaMo ऐप के जरिए आसानी से पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।

BJP का सदस्यता अभियान एक उत्सव जैसा: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने BJP के सदस्यता अभियान को एक उत्सव की तरह बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी के देशव्यापी विस्तार और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पाठक ने कहा कि 3 सितंबर की शाम तक 27,000 से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन सदस्यता ली है।

उन्होंने कहा, “यह जनता के BJP पर गहरे भरोसे को दर्शाता है, जो किसी भी अन्य राजनीतिक दल से अधिक है। BJP का लक्ष्य हर व्यक्ति से जुड़ना और एक सर्व-समावेशी संगठन बनना है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में BJP दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।

First Published - September 5, 2024 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट