भारत

Coronavirus Update: कोविड-संबंधी सुविधाओं की ऑपरेशनल तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ करेंगे राज्य

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 1:22 PM IST

ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड-समर्पित सुविधाओं की ऑपरेशनल तैयारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मंगलवार को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार दिन में तीन बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक में इस संबंध में परामर्श जारी करेंगे।

राज्यों को पहले से जारी निगरानी रणनीति के अनुसार निगरानी को मजबूत करने के लिए कहा गया है।

उन्हें आगामी त्योहारी मौसम और नए साल के मद्देनजर परीक्षण के बुनियादी ढांचे में सुधार सुनिश्चित करने, एहतियाती खुराक बढ़ाने को प्रोत्साहित करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

उन्हें पूरे जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है कि इसके लिए बड़ी संख्या में नमूने भेजे जाएं।

First Published : December 23, 2022 | 1:22 PM IST