Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में सरकार ने गुजरात में द्वारका-कानालुस रेलवे लाइन (Dwarka-Kanalus rail line) को डबल करने और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बदलापुर और कर्जत (Badlapur and Karjat) के बीच तीसरी और चौथी लाइन बनाने की मंजूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं को कुल 2,781 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई।
पहली परियोजना में द्वारका (ओखा) से कानालुस तक 141 किमी लंबी रेल लाइन को डबल किया जाएगा। दूसरी परियोजना में बदलापुर से कर्जत के बीच 32 किमी लंबी तीसरी और चौथी लाइन बनाई जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं से भारतीय रेलवे नेटवर्क में कुल 224 किमी नई लाइन जुड़ेंगी। इससे लगभग 585 गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिनकी आबादी लगभग 32 लाख है।
द्वारका (ओखा)-कानालुस रेल लाइन द्वारकाधीश मंदिर जैसी प्रमुख तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी सुधारने में मदद करेगी। इसके साथ ही यह कोयला, नमक, कंटेनर और सीमेंट जैसी वस्तुओं के परिवहन को भी आसान बनाएगी।
वैष्णव ने बताया, “क्षमता बढ़ाने के कामों से सालाना लगभग 18 मिलियन टन (MTPA) अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी।”
बदलापुर-कर्जत सेक्शन मुंबई उपनगरीय कॉरिडोर का हिस्सा है। इस तीसरी और चौथी लाइन परियोजना से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और भविष्य में यात्रियों की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेगी।