भारत

राजस्थान में 3 लाख से ज्यादा शादियों से 6,600 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद

ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज़ फेडरेशन, राजस्थान ने कहा कि राज्य में एक महीने से ज्यादा की अवधि में 3 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिनमें कई रॉयल शादियां भी शामिल हैं।

Published by
अनिल शर्मा   
Last Updated- November 27, 2023 | 7:13 PM IST

राजस्थान, जो शायद देश में सबसे ज्यादा मांग वाली मैरिज डेस्टिनेशन है, आगामी व्यस्त विवाह सीजन के लिए तैयार हो रहा है, जिससे 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व आने की संभावना है।

वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजर्स के अनुसार, इस साल 23 नवंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर के अंत तक शादी के मौसम के दौरान, राज्य भर में 3 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है।

जयपुर स्थित वेडिंग प्लानर महेश कुमार ने कहा, “देव उठनी एकादशी, 23 नवंबर, जो हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह की शुभ तिथि है, अकेले जयपुर में 2,000 से ज्यादा शादियां हुईं और राज्य भर में लगभग 45,000 शादियां हुईं।”

उन्होंने कहा, “यह तो बस एक झलक है, बड़ी तस्वीर अभी बाकी है।”

शादी के सीजन में 6,600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज़ फेडरेशन, राजस्थान ने कहा कि राज्य में एक महीने से ज्यादा की अवधि में 3 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिनमें कई रॉयल शादियां भी शामिल हैं।

अकेले जयपुर में इस दौरान करीब 12,000 से 13,000 शादियां आयोजित की जाएंगी। फेडरेशन के महासचिव भवानी शंकर माली ने कहा कि एक साधारण शादी में लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि एक खास शादी के लिए बजट 50 लाख रुपये से 2.5 करोड़ रुपये तक होता है। वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा जूलरी, कपड़े और फूड आइटम के कारोबारी भी इस सीजन में अच्छे कारोबार को लेकर आशान्वित हैं।

माली ने कहा कि कुल शादियों में से 5-10 फीसदी शादियों में राजस्थान के बाहर के लोग शामिल होंगे और तीन फीसदी शादियां हाई बजट वाली रॉयल शादियां होंगी। उन्होंने कहा, “यह साल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहने वाला है, हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा शादियां होंगी।”

राजस्थान एक भव्य भारतीय शादी के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक के रूप में उभरा है। कई सेलिब्रिटी कपल्स ने रॉयल और ट्रेडिशनल तरीके से शादी करने के लिए इस राज्य को चुना है।

First Published : November 27, 2023 | 7:13 PM IST