भारत

Bungalow Auction: मुंबई में अमिताभ बच्चन के पड़ोस के बंगले की हो रही नीलामी, शुरुआती कीमत 25 करोड़

डॉयचे बैंक 2002 के SARFAESI अधिनियम के तहत बंगले की नीलामी कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 12, 2024 | 6:55 PM IST

मुंबई में जुहू बीच के पास अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बगल में एक बंगले की नीलामी डॉयचे बैंक द्वारा की जाएगी। नीलामी की शुरुआती कीमत 25 करोड़ रुपये है। मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक, बंगले में 1,164 वर्गफुट का कारपेट एरिया और 2,175 वर्गफुट का अतिरिक्त ओपन स्पेस है। डॉयचे बैंक के एक नोटिस के अनुसार, नीलामी 27 मार्च को निर्धारित की गई है।

डॉयचे बैंक 2002 के SARFAESI अधिनियम के तहत बंगले की नीलामी कर रहा है। इस बंगले की नीलामी के पहले बैंक ने अप्रैल 2022 में एक नोटिस भेजा था, जिसमें सेवन स्टार सैटेलाइट प्राइवेट लिमिटेड और अन्य को 60 दिनों के भीतर 12.89 करोड़ रुपये चुकाने को कहा गया था।

बैंक ने नोटिस में कहा कि चूंकि कर्जदारों ने बकाया राशि नहीं चुकाई, इसलिए उसने गिरवी रखी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। 27 मार्च को नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 25 करोड़ रुपये है, जिसमें 2.50 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा (EMD) होगी।

First Published : March 12, 2024 | 6:55 PM IST