Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के चुनावी दंगल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे अपनी-अपनी सोटों पर पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ो के अनुसार, शुक्रवार को बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला अभी भी जारी है, जहां राजद नेता और इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भाजपा के सतीश कुमार से 9,705 मतों से पीछे चल रहे हैं। तेजस्वी पिछले 10 वर्षों से इस सीट पर काबिज हैं और 2015 तथा 2020 के विधानसभा चुनावों में कुमार को हरा चुके हैं।
Also Read: Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?
वहीं, दूसरी तरफ 16वें दौर की मतगणना के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप महुआ सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वह 34,813 मतों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह लीड कर रहे हैं।
राजद से अपने पिता द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद हाल ही में अपना राजनीतिक दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव 16वें दौर के बाद तीसरे स्थान पर थे। वह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 34,813 वोटों से पीछे चल रहे थे, जो वहां बढ़त बनाए हुए हैं।
राजद नेता ने कहा कि उनके कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार हैं”, जबकि राजद के एक कम-ज्ञात नेता सुनील कुमार सिंह ने धमकी दी कि यदि “2020 की तरह मतगणना रोकी गई”, तो सड़कों पर “नेपाल जैसी स्थिति” देखने को मिलेगी।
कुल मिलाकर, सत्तारूढ़ एनडीए भारी बहुमत की जीत दर्ज करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह 190 से अधिक सीटों पर प्रभावशाली बढ़त बनाए हुए था, और रुझान यह भी संकेत दे रहे थे कि भाजपा बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हासिल करने की राह पर है।