भारत

बैंक अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सहमति जताई: अमित मित्रा

पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि लगभग दो लाख लोग बैंक ऋण से लाभान्वित होंगे

Published by
भाषा
Last Updated- March 25, 2023 | 11:08 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने युवाओं को नए कारोबार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के तहत ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि लगभग दो लाख लोग बैंक ऋण से लाभान्वित होंगे।

मित्रा ने कहा, ‘‘यदि सब तय योजना के अनुसार रहा, तो इस साल दो लाख युवा कारोबार शुरू करेंगे। एक अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा और पोर्टल तैयार हो गया है।’’

बनर्जी ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की थी। इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

First Published : March 25, 2023 | 11:02 AM IST