facebookmetapixel
US Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाह

Assam: इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच ‘ग्रुप-3’ पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई

असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की गई।

Last Updated- September 15, 2024 | 3:29 PM IST
Assam exam
Representative Image

असम सरकार में ‘ग्रुप-3’ के रिक्त पदों को भरने के लिए कड़ी सुरक्षा और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की गई। सुबह से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया। अधिकारियों ने 429 परीक्षा केंद्रों को ‘संवेदनशील’ परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया था।

पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखी गईं। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती भी देखी गई। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, इंटरनेट सेवाएं इसलिए निलंबित की गईं कि इससे पूर्व कुछ अभ्यर्थियों ने विभिन्न मोबाइल ऐप और अन्य इंटरनेट/वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग कर परीक्षा में कदाचार किया था।

परीक्षा शुरू होने से पहले, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एडीआरई ग्रुप-3 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ और शांत मन से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”

First Published - September 15, 2024 | 3:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट