भारत

दीवाली पर हवाई किराया 32 फीसदी तक घटा

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच यात्रा के लिए हवाई किराया घटकर 2,462 रुपये रह गया है जो पिछले साल त्योहार के दौरान 3,085 रुपये था।

Published by
दीपक पटेल   
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- October 30, 2024 | 10:56 PM IST

दीवाली के दौरान प्रमुख घरेलू मार्गों पर हवाई किराये में 32 फीसदी तक की कमी आई है। यात्रियों की ओर से मांग कम रहने और विमान कंपनियों की मूल्य निर्धारण रणनीति के कारण किराये में कमी आई है।

आम तौर पर पहले बुकिंग कराने पर विमान कंपनियां सस्ती दरों पर टिकट देती हैं और जैसे-जैसे यात्रा की तारीख नजदीक आती है किराया बढ़ता जाता है। मगर अब विमान कंपनियां अग्रिम बुकिंग पर ज्यादा किराया वसूल रही हैं और यात्रा की तारीख करीब आने पर कम किराया लिया जा रहा है।

यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के अनुसार बेंगलूरु-पुणे मार्ग पर 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच यात्रा के लिए इकॉनमी श्रेणी में औसत तत्काल किराया 2,879 रुपये है जबकि पिछले साल इस दौरान किराया 4,232 रुपये था।

विमानन क्षेत्र के शोधार्थी और एविएशन ब्लॉग नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी ने मूल्य निर्धारण रणनीति में बदलाव पर कहा, ‘ पिछली कुछ तिमाहियों में पहले से बुकिंग कराने पर किराये में भारी वृद्धि देखी गई लेकिन प्रस्थान के करीब किराया कम हो गया और ज्यादातर मामलों में ‘जल्दी टिकट बुक करो, सस्ते में यात्रा करो’ की सोच बदल गई है।

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच यात्रा के लिए हवाई किराया घटकर 2,462 रुपये रह गया है जो पिछले साल त्योहार के दौरान 3,085 रुपये था। यह यात्रा से 1 से 3 दिन पहले टिकट लेने का किराया है।

24 अक्टूबर को इंडिगो के मुख्य वित्त  अधिकारी गौरव नेगी ने संकेत दिया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी हवाई यात्रा की मांग नरम रहने के आसार हैं।

First Published : October 30, 2024 | 10:26 PM IST