facebookmetapixel
भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेट

Air India Plane Crash: PM Modi ने प्लेन हादसे की ली ग्राउंड रिपोर्ट, अस्पताल में घायलों से मिले

Air India Plane Crash: PM Modi दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

Last Updated- June 13, 2025 | 10:05 AM IST
PM Modi Plane Crash Visit
PM Modi in Ahmedabad

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे के अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हादसे की जगह का निरीक्षण किया और फिर अहमदाबाद सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।

पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद रहे। अस्पताल में उन्होंने हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री हादसे में जीवित बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से भी मिल सकते हैं, जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है।

इस घटना के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी आज ही एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।

गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। वह वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस लंबे कार्यकाल में मिली राजनीतिक सफलता ने ही उन्हें 2014 में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।

गृह राज्य में हुए इस गंभीर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और प्रधानमंत्री का यह दौरा स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

इस हादसे में विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस भीषण हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं।। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था और उड़ान भरने के तुरंत बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पीएम मोदी ने घटना को लेकर गहरा दुख जताया है और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।

एयर इंडिया के अनुसार, यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। हादसे में ब्रिटिश नागरिक और भारतीय मूल के विश्वास कुमार रमेश नामक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए हैं। वह विमान में 11ए सीट पर बैठे थे और फिलहाल अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाजरत हैं।

पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने बताया कि अब तक 265 शव सिविल अस्पताल पहुंचाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू हो चुकी है। यह देश के सबसे गंभीर विमान हादसों में से एक माना जा रहा है।

Also Read: बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरी Air India, अहमदाबाद हादसे ने फिर से सुरक्षा में चूक पर उठाए सवाल

एयर इंडिया ने हादसे पर जताया गहरा दुख

एयर इंडिया ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को लेकर गहरा शोक जताया है। एयरलाइन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वह इस दुखद घटना से बेहद मर्माहत है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है।

एयर इंडिया ने कहा, “हमारा पूरा ध्यान इस समय पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों की ज़रूरतों पर केंद्रित है।”

एयरलाइन की एक विशेष टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जो राहत और समन्वय के काम में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रही है।

First Published - June 13, 2025 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट