facebookmetapixel
ACC, Bata, HFCL: बाजार रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन ये 13 शेयर 52-हफ्ते के लो पर क्यों टूट गए?2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसानमोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्ताररिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्स

तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि की होगी महत्त्वपूर्ण भूमिका: PM मोदी

पीएम ने कहा काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुन कर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।'

Last Updated- June 18, 2024 | 10:14 PM IST
Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें तीसरी बार लोक सभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का आभार जताते हुए मंगलवार को कहा कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मंदिरों के शहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि घरेलू कृषि क्षेत्र को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा और दलहन, तिलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपना निर्यात बढ़ाने की भी आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है कि विश्वभर में खाने की प्रत्येक मेज पर भारत में बनी या उत्पादित कोई न कोई खाद्य सामग्री जरूर होनी चाहिए।’ लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। वाराणसी से सांसद मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए यहां के लोगों का धन्यवाद किया।

मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर देश भर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं और कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

उन्होंने कहा कि ‘चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम।’ मोदी ने कहा कि ‘बाबा विश्वंनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है।’ उन्होंने कहा ‘काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुन कर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।’

मोदी ने हाल में हुए लोक सभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि इस चुनाव ने देश के लोकतंत्र की विशालता, सामर्थ्य एवं व्यापकता तथा भारत में लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुवत किया।

किसान सम्मान सम्मेलन में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के उप मुख्यममंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।

मोदी को योगी ने कंधे पर हल लिए किसान का एक स्मृति चिह्न प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

First Published - June 18, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट