100 days of Modi 3.0: केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपने पहले सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने और नई पहल एवं परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। कई केंद्रीय मंत्री 10 जून के बाद अपने मंत्रालयों द्वारा किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहे हैं।
साल 2014 और 2019 की राजग सरकारों ने सितंबर के पहले सप्ताह में अपने-अपने पहले 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाया था। उस दौरान जोर दिया था कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम पार्टी के चुनावी वादों और संघ परिवार के मुख्य एजेंडे दोनों के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। राजग के पिछले दोनों कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिला था।
मगर साल 2024 में राजग के तीसरे कार्यकाल में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में उसका ध्यान शासन में निरंतरता दिखाने और महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने पर होगा।
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद ने 26 मई को और और 2019 में 30 मई को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। इस प्रकार सितंबर के पहले सप्ताह में सरकार ने अपने अपने सौ दिन पूरे कर लिए थे।
साल 2024 में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद ने 9 जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और अगले दिन अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। इस प्रकार मोदी के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन 16-17 सितंबर को पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के साथ-साथ झारखंड एवं महाराष्ट्र में विधान सभा चुनावों के मद्देनजर इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपने मंत्रालय की 6 पहलों का शुभारंभ करेंगे। इसमें कागज रहित विधायी माहौल के लिए एक पोर्टल भी शामिल है। यह उनके मंत्रालय के पहले 100 दिनों की उपलब्धियों में शामिल होगा।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मंत्रालय ने सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसमें अगले सप्ताह गांधीनगर में होने वाला चौथा री-इन्वेस्ट कार्यक्रम भी शामिल है।
मंत्रालय इस सप्ताह दूसरे अंतरराष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन सम्मेलन की मेजबानी भी कर रहा है। एमएनआरई एवं कई अन्य दूसरे मंत्रालयों की नजरों में हरित हाइड्रोजन का महत्त्व बढ़ रहा है। मंत्रालय ने हाल में ही हरित हाइड्रोजन के लिए शुरू पहल के तहत परियोजनाओं की पहली सूची जारी की थी। अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य विनिर्माण को बढ़ावा देना और बेहतर तकनीक का अधिक इस्तेमाल करना है।
पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्यपालन मंत्रालय इस महीने सरकार के 100 दिन की कार्यसूची पर अपना पहला संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगा। कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों के लिए भी इसी तरह के संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी चल रही है।
पशुपालन के लिए जिन योजनाओं की घोषणाएं होनी हैं उनमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शामिल है। इसके अलावा पशुओं में रोग नियंत्रण के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 10-15 लाख नए मकानों के लिए पहली किस्त जारी करने और ‘लखपति दीदी योजना’ के अंतर्गत 11 लाख महिलाओं के लिए वित्तीय मदद जैसी ग्रामीण विकास योजनाएं कुछ बड़ी कदम हैं जिन पर काम शुरू हो चुका है या अगले 100 दिनों में इन पर सरकार आगे बढ़ेगी।
हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीजों की 100 नई किस्मों के साथ एआई प्रेरित फसल सुरक्षा प्रणाली, डिजिटलीकरण के लिए विशेष योजना, फसल चक्रीकरण और जलवायु परिवर्तन का सामना करने में सक्षम बीजों आदि से जुड़ी पहल पर मुहर लगा दी। इन पर लगभग 14,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम खर्च होगी।
पीएम किसान योजना के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये की अगली किस्त और अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी उन बड़ी योजनाओं में शामिल हैं, जिनकी घोषणा मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में की है।