facebookmetapixel
क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेत

पारंपरिक क्षेत्रों पर वीसी और पीई फंड ने लगाया दांव

इसमें उपभोक्ता खुदरा, बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), विनिर्माण, शिपिंग और लॉजिस्टिक, इंजीनियरिंग और निर्माण, रियल एस्टेट, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा शामिल है।

Last Updated- March 23, 2025 | 10:10 PM IST
Budget 2024, VCC: Government will attract foreign investors through variable capital companies Budget 2024, VCC: वेरिएबल कैपिटल कंपनियों के जरिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करेगी सरकार

वेंचर कैपिटल (वीसी) और प्राइवेट इक्विटी (पीई) फंडों ने साल 2024 में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस (एसएएएस) और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों के बजाय पारंपरिक कारोबारों पर दांव लगाया था।

आंकड़ों के अनुसार इस पारंपरिक क्षेत्र में बैन ऐंड कंपनी, पिचबुक, वेंचर इंटेलिजेंस, वीसीसी एज और एवीसीजे और पीक15 जैसे प्रमुख वीसी फंडों की हिस्सेदारी साल 2024 के दौरान तेजी से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई जबकि एक साल पहले यह 14 प्रतिशत थी।

मल्टी-स्टेज वेंचर कैपिटल कंपनी लाइटस्पीड की हिस्सेदारी साल 2023 के 11 प्रतिशत की तुलना में 2024 में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई जबकि अन्य वीसी कंपनी जेड47 की हिस्सेदारी में 2024 के दौरान 16 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई जबकि साल 2023 में यह केवल 7 प्रतिशत थी।

वे जिन पारंपरिक कारोबारों में निवेश कर रहे हैं, उनमें उपभोक्ता खुदरा, बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), विनिर्माण, शिपिंग और लॉजिस्टिक, इंजीनियरिंग और निर्माण, रियल एस्टेट, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा शामिल है। साल 2024 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र में निवेश पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 गुना बढ़ गया और 42 सौदों के जरिये यह 1.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इनमें से 47 प्रतिशत सौदे 5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के रहे।

इस श्रेणी में सबसे दमदार क्षेत्र किफायती आवास और एनबीएफसी रहे जहां साल 2024 में सौदों का मूल्य 12 गुना बढ़ गया जबकि ग्रीन फाइनैंसिंग (पर्यावरण अनुकूल गतिविधि वाले क्षेत्रों में वित्त) में सौदे 5 गुना बढ़े। खाद्य और पेय पदार्थ (एफऐंडबी) और फैशन से संबंधित क्षेत्रों में रुचि के कारण उपभोक्ता खुदरा क्षेत्र में भी सौदों का कुल मूल्य साल 2024 में 90 करोड़ तक पहुंच गया और इसमें साल 2023 की तुलना में 2.2 गुना इजाफा हुआ।

First Published - March 23, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट