facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Reliance Jio, Vodafone Idea, Oil India समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शनIT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमता

वैल्यू फंड: भारी उतार-चढ़ाव बर्दाश्त करने वाले निवेशकों के लिए बेहतर

कम मूल्य वाले शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने वाले वैल्यू फंड लंबी अवधि के लिए बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। विशेषज्ञों ने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी।

Last Updated- November 15, 2024 | 9:59 PM IST
Large cap cutoff may increase for the fifth time, likely to cross Rs 1 lakh crore for the first time पांचवीं बार बढ़ सकता है लार्जकैप का कटऑफ, पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने की संभावना

बीते कुछ वर्षों में निवेश की मूल्य आधारित शैली ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन को भुनाने के लिए ही फंड हाउस वैल्यू फंड पेश करने की होड़ में हैं। हाल में ऐक्सिस और बंधन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स पर नजर रखने वाली योजनाएं पेश कीं, वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स पर नजर रखने वाले इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए नए फंड ऑफर पेश किए।

कम मूल्य वाले शेयरों की पहचान

वैल्यू फंड सभी श्रेणियों में अंडरवैल्यूड यानी ऐसे शेयरों की पहचान करते हैं जिनका मूल्य उन्हें वाजिब कीमत से कम लगता है। वे कम मूल्य वाले ऐसे शेयरों में निवेश करते हैं और जब बाजार में इन शेयरों की सही कीमत आती है, तब उन्हें लाभ मिलता है। बंधन एएमसी के उत्पाद प्रमुख शीर्षेंदु बसु ने कहा, ‘वैल्यू स्टॉक ऐसे शेयर होते हैं, जिनकी बिक्री बुक वैल्यू के मुकाबले कम कीमत पर होती है। बुक वैल्यू को कंपनी की शुद्ध हैसियत का एक पैमाना माना जाता है। वे ग्रोथ स्टॉक से बिल्कुल अलग होते हैं।’

सक्रिय तरीके से प्रबंधित होने वाले कोष के अलावा फंड हाउस आजकल मूल्य सूचकांक पर नजर रखने वाले पैसिव फंड योजनाओं की व्यापक श्रृंखला पेश कर रहे हैं। ये योजनाएं अपने निहित सूचकांक के प्रदर्शन को दोहराती हैं। इसमें से बस ट्रैकिंग एरर को समायोजित किया जाता है। निफ्टी 50 वैल्यू 20, निफ्टी 500 वैल्यू 50 और बीएसई एन्हांस्ड वैल्यू जैसी सूचकांकों पर नजर रखने वाली पैसिव योजनाएं मौजूद हैं।

सूचकांक बनाने की रणनीति

वैल्यू सूचकांक में ऐसे शेयर शामिल होते हैं जिनके भाव में उतार-चढ़ाव की रफ्तार अपेक्षाकृत कम होती है। यूटीआई एएमसी के फंड मैनेजर एवं प्रमुख (पैसिव, आर्बिट्रेज एवं क्वांट स्ट्रैटेजी) श्रवण कुमार गोयल ने कहा, ‘मूल्य आधारित सूचकांक में ऐसे शेयर होते हैं, जिनमें आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार होता है। अधिकतर मूल्य सूचकांक कंपनियों का चयन करते समय प्राइस टु अर्निंग, प्राइस टु सेल्स और लाभांश यील्ड अनुपात पर गौर करते हैं।’

नियम वाला नजरिया

मूल्य केंद्रित पोर्टफोलियो की पेशकश करने वाली पैसिव योजनाएं किफायती होती हैं। वे पूरी तरह नियमों पर चलती है, जिससे फंड मैनेजर द्वारा लिए गए खराब फैसलों का जोखिम भी नहीं रहता है। ऐक्सिस एएमसी की प्रमुख (संस्थागत कारोबार और पैसिव) वंदना त्रिवेदी कहती हैं, ‘पैसिव मूल्य निवेश में शेयरों के चयन के लिए एक स्पष्ट दिशानिर्देश आधारित नजरिया होता है, जिससे गलत निर्णय लेने की आशंका नहीं रहती है। पैसिव निवेश किफायती होने से इस निवेश शैली में बेहतर प्रदर्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिससे इसमें निवेशकों को एक और फायदा मिलता है।’

खराब प्रदर्शन का दौर

बाजार में व्यापक तेजी के दौर में ये इंडेक्स फंड आमतौर पर सक्रिय तौर पर प्रबंधित फंडों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हैं। मगर ऐसे वक्त में जब शेयर बाजार में मजबूती आती है और शेयर विशिष्ट गतिविधियां शुरू होती हैं, तब सक्रिय रूप से प्रबंधित योजनाएं बढ़त बरकरार रख सकती हैं।

त्रिवेदी कहती हैं, ‘किसी भी अन्य रणनीति की तरह वैल्यू फंड में भी कई बार खराब प्रदर्शन का दौर आता है, खासकर मंदी के बाजार में।’ यह रणनीति अपेक्षाकृत चक्रीय होती है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव होता है। गोयल का कहना है, ‘बाजार में गिरावट आने पर निवेशकों को भारी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।’

बनाएं संतुलन

चूंकि भारत में अधिकतर फंड वृद्धि आधारित होते हैं, इसलिए निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में अधिक संतुलन के लिए मूल्य रणनीति में कुछ निवेश करना चाहिए। ये फंड दीर्घकालिक निवेशकों के लिए मुफीद होते हैं, खासकर उनके लिए जो तीन से पांच वर्षों तक निवेश करना चाहते हैं।

बसु ने कहा, ‘वैल्यू इंडेक्स फंड उन दीर्घावधि निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प माने जा सकते हैं, जो गहरी गिरावट को भी झेल सकते हैं। निवेशक अपने कुल पोर्टफोलियो का 10 से 30 फीसदी हिस्सा वैल्यू फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपनी जोखिम लेने की क्षमता और निवेश अवधि का ध्यान रखना आवश्यक है।’ त्रिवेदी का सुझाव है कि कोर पोर्टफोलियो में वैल्यू फंड को जोड़ना चाहिए। गोयल सिस्टेमेटिक निवेश प्लान (एसआईपी) के जरिये ऐसा करने का सुझाव देते हैं क्योंकि वैल्यू स्टाइल प्रवृत्ति आमतौर पर अस्थिर होती है।

First Published - November 15, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट