facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजारों तेजी, गिफ्ट निफ्टी डाउन; शुक्रवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगाया

ये बैंक दे रहा है नए क्रेडिट कार्ड पर 7.25% FD ब्याज, UPI कैशबैक और ₹2 लाख का दुर्घटना कवर, जानिए डीटेल्स

जो ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड को FD से जोड़ते हैं, उन्हें 1 साल की एफडी पर 7.25% ब्याज मिलेगा। इससे उन्हें क्रेडिट की सुविधा और ब्याज आय, दोनों का फायदा मिलेगा।

Last Updated- January 22, 2025 | 9:27 PM IST
Credit card
Representative Image

IDFC FIRST Bank ने RuPay के साथ मिलकर एक नया UPI-इनेबल्ड सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ‘FIRST EARN’ लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसे Fixed Deposit (FD) के आधार पर जारी किया जाता है, जिससे इसे पाना आसान हो जाता है। यह कार्ड UPI पेमेंट्स पर कैशबैक का फायदा देता है, जिससे यह एक सस्ता और फायदेमंद विकल्प बनता है।

इस कार्ड के साथ FD खोलने की प्रक्रिया को क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। बैंक के मुताबिक, “इससे ग्राहक UPI पर क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं, रिवार्ड्स कमा सकते हैं और साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं।” ग्राहकों को हर UPI खर्च पर 1% तक का कैशबैक मिलता है, जिससे हर ट्रांजेक्शन फायदेमंद बनता है।

IDFC FIRST Bank के क्रेडिट कार्ड, FASTag और लॉयल्टी के हेड श्री शिरीष भंडारी ने कहा, “हमें ‘FIRST EA₹N RuPay Credit Card’ लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यह खासतौर पर पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज की दुनिया से जोड़ता है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह FD-समर्थित क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध है और UPI पेमेंट्स को तुरंत फायदेमंद बनाता है। हर पेमेंट पर 1% कैशबैक सीधे कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट से लिंक होने के कारण सेविंग्स और ग्रोथ को बढ़ावा देता है और क्रेडिट, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल हेल्थ को एक साथ बेहतर करता है।”

यह भी पढ़ें:  EPFO के 7 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! जून 2025 से हो जाएंगे कई बड़े बदलाव; ATM कार्ड समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

FIRST EA₹N Credit Card: क्या हैं फीचर्स?

UPI Integration:

यह कार्ड 60 मिलियन से भी ज्यादा यूपीआई क्यूआर कोड दुकानों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे रोजमर्रा की खरीदारी आसान हो जाती है।

तुरंत कार्ड जारी:

FIRST EARN एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है जो तुरंत जारी किया जाता है और UPI से जुड़कर तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है।

अधिकतम उपलब्धता:

यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट से सुरक्षित होता है, इसलिए वे लोग भी इसे ले सकते हैं जिन्हें सामान्य क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता।

कैशबैक रिवॉर्ड्स:

IDFC FIRST Bank ऐप से UPI ट्रांजेक्शन पर 1% तक का कैशबैक और अन्य UPI ऐप्स, इंश्योरेंस, बिल भुगतान और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन पर 0.5% कैशबैक मिलता है।

वेलकम ऑफर:

नए कार्डधारकों को पहले UPI ट्रांजेक्शन पर 100% कैशबैक (₹500 तक) मिलेगा, जो पहले साल की फीस को कवर करता है।

आकर्षक FD ब्याज:

जो ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) से जोड़ते हैं, उन्हें 1 साल की एफडी पर 7.25% ब्याज मिलेगा। इससे उन्हें क्रेडिट की सुविधा और ब्याज आय, दोनों का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: SBI FD Vs Post Office FD: 1, 2, 3 और 5 साल के डिपॉजिट पर कहां ज्यादा फायदा? ₹5 लाख जमा पर समझें कैलकुलेशन

जॉइनिंग फीस:

  • जॉइनिंग फीस: ₹499 + GST
  • वार्षिक फीस (दूसरे साल से): ₹499 + GST
  • ब्याज दर (APR): 0.75% प्रति माह से शुरू (9% सालाना)
  • किराया और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पेमेंट पर 1% शुल्क (कम से कम ₹249 + GST प्रति ट्रांजेक्शन)।

FIRST EA₹N क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी:

  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत में वर्तमान और स्थायी पता वाला निवासी होना चाहिए।
  • कम से कम 5,000 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट बनाना और बनाए रखना जरूरी है।

क्या क्रेडिट हिस्ट्री या आय प्रमाण चाहिए?

नहीं, इस कार्ड के लिए क्रेडिट हिस्ट्री या आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

मूवी टिकट ऑफर

Zomato पर मूवी टिकट बुक करने पर डिस्ट्रिक्ट की तरफ से 25% की छूट मिलेगी, जो 100 रुपये तक होगी।

एक्सीडेंट कवर

इस क्रेडिट कार्ड के तहत ₹1399 की कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, ₹2 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और ₹25,000 तक का लॉस्ट कार्ड लाइबिलिटी कवर भी उपलब्ध है। ये सुविधाएं ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करती हैं।

(*डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य सूचना के लिए है। सुविधाओं, शर्तों और लाभों में बदलाव हो सकता है। कृपया आवेदन से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर नियम व शर्तें जांच लें।)

UL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

First Published - January 22, 2025 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट