facebookmetapixel
PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025

एचसीएल टेक के राजस्व में सौदों की भूमिका अहम

Last Updated- December 12, 2022 | 5:28 AM IST

प्रॉडक्ट्स व प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में सुस्त प्रदर्शन के कारण एचसीएल टेक्नोलॉजिज के राजस्व की रफ्तार मार्च तिमाही में उम्मीद से कमजोर रही। स्थायी मुद्रा के लिहाज से क्रमिक आधार पर हुई 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी बाजार की 3 फीसदी की उम्मीद के मुकाबले कम रही क्योंकि प्रॉडक्ट्स व प्लेटफॉर्म का क्षेत्र प्रभावित हुआ।
कुल मिलाकर परिचालन मार्जिन क्रमिक आधार पर 554 आधार अंक कमजोर रहा। अगर माइलस्टोन इंसेटिव को छोड़ दें तो मार्जिन 250 आधार अंक घटकर 20.4 फीसदी रहा। यह हालांकि बाजार के अनुमान से बेहतर रहा। लाभ में गिरावट मुख्य रूप से वेतन बढ़ोतरी, राजस्व की रफ्तार, नई नियुक्तियां/कम इस्तेमाल और फॉरेक्स के नुकसान के कारण आई।
कंपनी के नतीजे हालांकि मिश्रित रहे, लेकिन विश्लेषकों ने राजस्व व बढ़त को लेकर कुछ अनुकूल प्रवृत्तियों का जिक्र किया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा नए सौदे हासिल किए, जिसकी अनुबंध वैल्यू तिमाही में 3.1 अरब डॉलर रही, जो सालाना आधार पर 49 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 21 में सौदे की वैल्यू 18 फीसदी की बढ़त के साथ 7.3 अरब डॉलर रही थी।
ये सौदे विविध क्षेत्र के हैं और बड़े सौदे भी हासिल हुए हैं, जिसमें दो सौदे 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा के हैं जबकि कई सौदे 10 करोड़ डॉलर के हैं। कंपनी ने हालांकि दायरा स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन उसे वित्त वर्ष 22 में राजस्व में दो अंकों की बढ़ोतरी की उम्मीद है और मार्जिन 19 से 21 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान है।
मध्यम से लंबी अवधि में दो कारकों का असर हो सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि प्रॉडक्ट्स व प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में कुछ उत्पादों में सुधार से बढ़त प्रभावित होगी और इस क्षेत्र से कंपनी को वित्त वर्ष 22 में एक अंक में बढ़त की उम्मीद है। इसके अलावा बाजार के विस्तार पर निवेश मेंं होने वाली बढ़ोतरी और इंजीनियरिंग, शोध व विकास के क्षेत्र में प्रगति का भी मार्जिन पर असर पड़ेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के देवांग भट्ट का मानना है कि इन अवरोधों के बावजूद कंपनी आसानी से मार्जिन को लेकर अपने अनुमान के ऊपरी स्तर को पार कर जाएगी, जिसमें कमजोर रुपये, कम यात्रा लागत आदि से मदद मिलेगी। उन्हें वित्त वर्ष 21-23 के दौरान मार्जिन में 100 आधार अंकों की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
राजस्व में बढ़त के मोर्चे पर बाजार का रुख सकारात्मक है क्योंकि ऑर्डर की स्थिति अच्छी है, डिजिटल सेवा क्षेत्र में बढ़त की रफ्तार तेज है, विभिन्न इलाकों में विस्तार हो रहा है। साथ ही सेवा व उत्पाद के क्षेत्र के बीच सामंजस्य है। इसके अलावा वित्त वर्ष 23 की आय अनुमान के 16 गुने पर मूल्यांकन से शेयर को सहारा मिलेगा।

First Published - April 25, 2021 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट