वित्त-बीमा

NCD से 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगी Tata Capital, रेटिंग एजेंसी ICRA ने बढ़ाई रेटिंग

सामान्यतया बैंकिंग नियामक स्केल पर आधारित नियमन ढांचे के तहत 50,000 करोड़ रुपये से ऊपर के लोन बुक को ऊपरी श्रेणी में रखता है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- August 16, 2024 | 11:43 PM IST

टाटा समूह की कर्ज देने वाली इकाई टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस (टीसीएचएफएल) कारोबार बढ़ाने के लिए नॉन कनवर्टेबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि टाटा कैपिटल लिमिटेड की सहायक कंपनी टीसीएफएचएल, टाटा समूह का हिस्सा होने के कारण अच्छे वित्तीय लचीलेपन का लाभ उठाती है और उसे विभिन्न स्रोतों से सस्ती ब्याज दरों पर धन उपलब्ध होता है।

रेटिंग एजेंसी ने प्रस्तावित एनसीडी ऑफरिंग एएए रेटिंग दी है। मार्च के अंत में कंपनी का लोन बुक 51,402 करोड़ रुपये का था।

सामान्यतया बैंकिंग नियामक स्केल पर आधारित नियमन ढांचे के तहत 50,000 करोड़ रुपये से ऊपर के लोन बुक को ऊपरी श्रेणी में रखता है। इस श्रेणी में शामिल किए जाने से नियामक निगरानी बढ़ जाती है।

First Published : August 16, 2024 | 10:45 PM IST