facebookmetapixel
2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटी

निफ्टी को 4,550 पर सपोर्ट खासा अहम

Last Updated- December 07, 2022 | 4:05 AM IST

पिछले सप्ताह बाजार की गिरावट के बारे में की गई बुरी भविष्यवाणी सही साबित हुई। निफ्टी 4.97 प्रतिशत नीचे गिरकर 4,679 पर बंद हुआ।


इससे पहले कारोबार 4,537 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा। रुपये के लुढ़कने से डेफ्टी 5.57 प्रतिशत नीचे आया। विदेशी संस्थागत निवेशक तेजी से बिकवाली कर रहे हैं, जबकि घरेलू फंडों ने थोड़ी खरीद की। बाजार में ज्यादा शेयर गिरे जबकि कम शेयर चढ़। इस लिहाज से बाजार में कमजोरी के ही संकेत दिखाई दिए।

बुधवार और गुरुवार को जब निफ्टी में 200 अंक की गिरावट आई तो कारोबार भी ज्यादा हुआ। निफ्टी में छोटी कंपनियों के अधिकांश शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया। सीएनएक्स निफ्टी जूनियर 6.7 प्रतिशत नीचे आया, जबकि बीएसई-500 में 5.65 प्रतिशत की गिरावट आई। मिडकैप में बहुत ज्यादा गिरावट आई और वह 7.5 प्रतिशत नीचे गिरा।

नजरिया: बीते सप्ताह 45,00 से 4,555 के बीच सपोर्टिंग लेवल था। आगे भी इस स्तर की बाजार में परीक्षा हो सकती है। ऊपर की तरफ 4,750 पर बाजार को रेजिस्टेंस मिलेगा। इस दायरे में बाजार को ऊपर के लेवल के बजाय निचले स्तर पर सपोर्ट की ज्यादा संभावना है, लेकिन ऊपर में फिर वही कहानी दोहराई जा सकती है।

दलील: मध्यावधि रुझान निश्चित तौर पर नीचे के हैं। बीते सप्ताह निचले स्तर की आशंका थी जो सही साबित हुई। ट्रेंड में यह बदलाव मई से प्रारंभ हुआ था जब बाजार 5,298 की ऊंचाई पर था। ये मध्यावधि रुझान अगले 4-6 सप्ताह तक स्थिर बने रह सकते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि बाजार 4,535 पर सहज हो सकता है।

दूसरा नजरिया :
तेजी के संकेत यह बताते हैं कि  कम अवधि में बाजार में बिकवाली ज्यादा आई है जिससे अब बाजार में खरीद आ सकती है और बाजार बढ़कर  4,750 तक जा सकता है। अगर निफ्टी 4,800 के स्तर से ऊपर बंद होता है तो यह सकारात्मक संकेत है जो यह बताता है कि मध्यावधि रुझान सहज हुए हैं।

तेजड़िए और मंदड़िए : बीते सप्ताह बड़ी कंपनियों के अधिकांश शेयर भारी नुकसान में रहे। नतीजतन निवेशकों के सामने यही विकल्प है कि गिर चुके शेयर खरीदें या फिर उन पर नजर रखें जिनमें गिरावट की उम्मीद है। हालांकि सीएनएक्स आईटी तुलनात्मक दृष्टि से मजबूत रहा और इसके शेयरों में महज 2.5 प्रतिशत की ही गिरावट हुई। हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद आईटी कंपनियों के अधिकांश शेयर भी मार खाने लगे।

बैंक निफ्टी का भी बुरा हाल रहा और इसमें 6.7 प्रतिशत की गिरावट हुई। कुछ ही बैंक शेयर ऐसे थे जिन्होंने गिरावट के रुझान में भी दम दिखाया। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई मामूली बढ़ोतरी के कारण एनर्जी सेक्टर केअधिकांश शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। पीएसयू रिफाइनरी और ओएमसी ने खराब कारोबार किया। आरआईएल व एस्सार ने भी गिरावट का दंश झेला।

केर्न ही एकमात्र शेयर रहा जो लाभ में रहा और जिसमें तेजी आई। बाकी अधिकांश सेक्टरों के शेयर घाटे का सौदा साबित हुए। जो शेयर मजबूत दिखे, उनमें हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेसा गोवा, रिलायंस एनर्जी व अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे कुछ चुनिंदा शेयर शामिल हैं। बिजली क्षेत्र में भी कुछ तेजी की चमक दिखी और सप्ताह के अंत में टाटा पावर और सुजलान की तरफ निवेशक लौटने से उनमें रिकवरी दिखाई दी।

भारती एयरटेल
मौजूदा भाव : 802 रुपये
लक्ष्य : 775 रुपये

कंपनी का शेयर तेजी-मंदी में फंसा है। शुक्रवार को बीते कारोबारी सत्र की तुलना में ज्यादा हाई-लो रेंज देखा गया। अगर इसे 800 रुपये पर सपोर्ट मिला तो इसके 830 रुपये तक चढ़ने की उम्मीद है। अगर यह सपोर्ट लेवल टूटा तो फिर यह 760 रुपये तक भी गिर सकता है। 810 रुपये का स्टाप लॉस लगाकर शार्ट चलें। शुरुआती लक्ष्य मूल्य है 775 रुपये ।

केयर्न इंडिया
वर्तमान मूल्य : 287 रुपये
लक्ष्य : 325 रुपये

शुक्रवार को कंपनी के शेयर ने मजबूत कारोबार दिखाया। इसे जोरदार कारोबार का भी लाभ मिला। इसका न्यूनतम लक्ष्य 305 रुपये है, जबकि संभावित लक्ष्य 325 रुपये। 280 रुपये पर स्टाप लॉस लगाकर लंबी अवधि का नजरिया अपनाएं। यह शेयर अगर 300 रुपए से ऊपर जाए तो मुनाफा बुक करें।

डीएलएफ
वर्तमान मूल्य : 518 रुपये
लक्ष्य : उपलब्ध नहीं

लगातार और ज्यादा बिकवाली कंपनी का शेयर 550 रुपये केअहम सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया। कंपनी का शेयर अभी अपने सबसे निचले स्तर पर है। इस स्थिति में यह कहां तक जाएगा, कह पाना मुश्किल है। गिरता जाए तो 550 रुपये के स्तर पर ट्रेलिंग स्टॉप बनाए रखें और कम अवधि का नजरिया रखें।

रिलायंस एनर्जी
वर्तमान मूल्य : 1,455 रुपये
लक्ष्य : 1,500 रुपये

आरईएल 1,350 रुपये के अपने निचले स्तर को तोड़ चुका है और यहां से इसके शेयरों में तेज रिकवरी आई है। हालांकि जितना यह चढ़ा है, उतना इसमें कारोबार नहीं हुआ है। इससे लक्ष्य पर संदेह होता है। वर्तमान स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी इसके 1,500 रुपये के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। 1,440 पर स्टाप लॉस लगाएं और लंबी अवधि का नजरिया अपनाएं।

वोल्टास
वर्तमान मूल्य : 144.5 रुपये
लक्ष्य : 160 रुपये

134 रुपये के स्तर से उठकर वोल्टास ने एक अत्यधिक उम्मीदों भरा बॉटम बनाया है और जोरदार कारोबार के कारण यह शेयर 134 से यहां तक पहुंचा है। हालांकि वर्तमान स्तर पर इसे कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। पर इसके 160 रुपये तक बढ़ने की संभावना है। 140 रुपये के स्तर पर स्टाप लॉस लगाएं और लंबी अवधि का नजरिया अपनाएं।

(ऊपर बताए गए लक्ष्य और सभी अनुमान अगले पांच कारोबारी सत्रों के लिए हैं)

First Published - June 8, 2008 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट