टेक्समैको सिफारिश मूल्य
मौजूदा बाजार मूल्य: 1,399.75 रुपये
लक्ष्य: 1,913 रुपये
संभावना: 37 प्रतिशत
ब्रोकरेज: आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज
वित्तीय वर्ष
2008-10 के दौरान प्रमुख उच्च विकास कारोबार सेगमेंट में टेक्समैको कंपनी की भागीदारी आमदनी प्रति शेयर (ईपीएस) में साल दर साल 36 प्रतिशत होगी। रेल इंजन और डिब्बों की बढ़ती मांग को लेकर नए संयुक्त उपक्रम संभावनाएं तलाशेंगे। रेलवे द्वारा बढ़ती खरीदारी के कारण माल डिब्बों की मांग बढ़ रही है। रेलवे माल वाहन क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
रेल डिब्बों की लीजिंग और परिवहन के लिए ताप संयंत्रों से बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में 14 निजी कंटेनर कंपनियां महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ प्रवेश कर चुकी हैं। टेक्समैको की स्टील फाउंड्री भी अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालन में लगी हई है। यह हाइड्रो–मैकेनिकल उपकरणों की बढ़ती मांग से लाभ अर्जित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हाइड्रो–मैकेनिकल उपकरण बाजार 26,500 करोड़ रुपये का है।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज मूल्यांकन के अनुसार वित्त वर्ष 2010 के अनुमानित ईपीएस के आधार पर इसका कारोबार 1615 रुपये प्रति शेयर आंका गया है। इस आधार पर आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने क्रय सिफारिश के साथ 1913 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज
सिफारिश मूल्य
: 67 रुपयेमौजूदा बाजार मूल्य
: 68.20 रुपयेलक्ष्य
: 80 रुपयेसंभावना
: 17 प्रतिशतब्रोकरेज
: एंजेल ब्रोकिंगबैटरी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एक्साइड अपना उच्च मुनाफा अनुपात जारी रखेगी और कच्चे पदार्थों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बावजूद अपने लाभ को बरकरार रखेगी। बढ़ते ऑटोमोटिव बैटरी रीप्लेसमेंट बाजार और मजबूत आधार के कारण इसकी मांग में तेजी आने की संभावना है। औद्योगिक सेगमेंट के तहत किया जा रहा बेहतर प्रदर्शन भी कंपनी के पक्ष में है।
ऑटोमोटिव बैटरी की मांग में प्रति वर्ष
18-20 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है वहीं औद्योगिक बैटरी सेगमेंट द्वारा अगले दो वर्षों के लिए प्रति वर्ष 22-25 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना है। इस मांग को पूरा करने के लिए एक्साइड ने अपनी औद्योगिक बैटरी क्षमता को दोगुना करने और अपनी ऑटोमोबाइल बैटरी क्षमता में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना बनाई है। इस योजना पर वित्तीय वर्ष 2008-10 के दौरान 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
एंजेल ब्रोकिंग ने क्रय सिफारिश के साथ 80 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी का कोर व्यापार 63 रुपये प्रति शेयर है और बीमा कार्यों की निवेश वैल्यू 17 रुपये है। आईएनजी वैश्य लाइफ इंश्योरेंस में इसकी हिस्सेदारी का शेयर मूल्य 17 रुपये प्रति शेयर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज
सिफारिश मूल्य
: 2,346 रुपयेमौजूदा बाजार मूल्य
: 2321.70 रुपयेलक्ष्य
: 3,198 रुपयेसंभावना
: 38 प्रतिशतब्रोकरेज
: इंडियाइन्फोलाइनइंडियाइन्फोलाइन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(आरआईएल) के खोज एवं उत्पादन (ईएंडपी) व्यापार को 35.2 अरब डॉलर (लगभग 1,40,800 करोड़ रुपये) आंका है।
वैश्विक रूप से कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन्स (जीआरएम) पिछले तीन वर्षों में बरकरार रहा है। अपनी कॉम्प्लेक्स रिफाइनरी के साथ आरआईएल ने जीआरएम 5-7 बीबीएल के साथ शानदार लाभ दर्ज किया है। इंडियाइन्फोलाइन का मानना है कि जीआरएम की यह नई रफ्तार अगले कुछ वर्षों तक जारी रह सकती है।
उम्मीदों के आधार पर इंडियाइन्फोलाइन ने रिलायंस के रिफाइनरी व्यापार को 22.8 अरब डॉलर (91,200 करोड़ रुपये) आंका है और आरपीएल में इसकी 70 प्रतिशत हिस्सेदारी में 17.1 अरब डॉलर (68,400 करोड़ रुपये) के कारोबार की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा आरआईएल का पेट्रो रसायन कारोबार 16.6 अरब डॉलर (66,400 करोड़ रुपये) और खुदरा एवं विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) कारोबार क्रमश: 8.7 अरब डॉलर (34,800 करोड़ रुपये) और 5.6 अरब डॉलर (22,400 करोड़ रुपये) आंका गया है। सम–ऑफ–पाट्र्स आकलन के तहत यह 4,64,649 करोड़ रुपये या 3198 रुपये प्रति शेयर है।
रिलायंस कैपिटल
सिफारिश मूल्य
: 1,441.60 रुपयेमौजूदा बाजार मूल्य
: 1,327.10 रुपयेलक्ष्य
: 1,962 रुपयेसंभावना
: 48 प्रतिशतब्रोकरेज
: इंडियाबुल्स
रिलायंस कैपिटल अपने सभी कारोबारी क्षेत्रों में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज कर रही है। यह कंपनी विभिन्न व्यवसायों के बीच संतुलन बनाने में सक्षम रही है। रिलायंस कैपिटल ने
1,390 करोड़ रुपये के अपने नए कारोबार में साल दर साल 231 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भी विकास की इस होड़ में पीछे नहीं है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने भी अपने 1530 करोड़ रुपये की कुल राशि में साल दर साल 151 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
यह संपत्ति प्रबंधन कंपनी एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में भी अपनी स्थिति लगातार मजबूत बना रही है। यह जीवन बीमा कंपनी एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपने नेटवर्क में तीसरी तिमाही में लगभग 400 शाखाएं शामिल कीं। इसके अलावा रिलायंस मनी ने भी अपनी स्थापना के बाद एक वर्ष से भी कम समय की अवधि में लगभग 4400 आउटलेट स्थापित किए हैं।
इंडियाबुल्स ने कंज्यूमर फाइनेंस कारोबार के लिए प्राइस–टु–बुक लक्ष्य ढाई गुना निर्धारित किया है। इसकी डिवीजन वैल्यू 177 रुपये आंकी गई है। लक्षित प्राइस–अर्निंग (पीई) 25 गुना के आधार पर इसका ब्रोकिंग व्यापार 177 रुपये आंका गया है। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का लक्षित एनईएपी (न्यू बिजनेस अचीव्ड प्रोफिट) 20 गुना आंका गया है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
सिफारिश मूल्य
: 200 रुपयेमौजूदा बाजार मूल्य
: 181.55 रुपयेलक्ष्य
: 251 रुपयेसंभावना
: 38.3 प्रतिशतब्रोकरेज
: मैकक्यूरी
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज वित्तीय वर्ष
2012 की तीसरी तिमाही तक अपनी अल्युमिना क्षमता चार गुना बढ़ा कर 42 लाख टन प्रति वर्ष और 6.5 अरब डॉलर (लगभग 26,000 करोड़ रुपये) के अनुमानित पूंजीगत खर्च से तीन गुना बढ़ा कर 16 लाख टन प्रति वर्ष करने की ओर अग्रसर है।
अपनी परियोजनाओं के लिए इसने एक बॉक्साइड खदान (30 करोड़ टन के रिजर्व से लैस) और एक कोयला खदान (25 करोड़ टन के रिजर्व से लैस) नियत की है। नॉवेलिस की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2008 के 9 महीनों के लिए इसके संचालन लाभ में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मैकक्यूरी ने पूरे वर्ष के लिए इसके सुधर कर 5.8 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष 2009 और 2010 के लिए क्रमश: 6.4 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत होने की संभावना जताई है।
मैकक्यूरी का मानना है कि हिंडाल्को 30 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता के साथ सबसे सस्ती अल्युमिनियम वैश्विक कंपनी बनने की राह पर होगी। मैकक्यूरी ने वित्तीय वर्ष 2009 और 2010 के लिए इसकी अल्युमिनियम कीमत में वृद्धि की भविष्यवाणी की है।
मैकक्यूरी ने अनुमान लगाया है कि इन वित्तीय वर्षों के लिए हिंडाल्को अपनी अल्युमिनियम कीमतों में 3,059 डॉलर प्रति टन और 3,197 डॉलर प्रति टन के साथ क्रमश: 17 प्रतिशत और 16 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। ब्रोकरेज का मानना है कि वितीय वर्ष 2009 की आमदनी में अनुमानित रूप से 10 गुना वृद्धि होगी। मैकक्यूरी ने क्रय सिफारिश के साथ 251 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है।