वित्त-बीमा

VRRR नीलामी को बैंकों से मिली जोरदार प्रतिक्रिया, RBI को मिले अनुमान से ज्यादा फंड

नीलामी में उल्लेखनीय मांग की एक वजह यह है कि इसके पहले के सप्ताह की 2 लाख करोड़ रुपये की वापसी हुई है, जो बैंकों ने रिजर्व बैंक के पास जमा किया हुआ था।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- July 26, 2025 | 8:28 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक को 7 दिन की वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) नीलामी में अच्छी खासी बोली मिली है। शुक्रवार को 1.25 लाख करोड़ रुपये अधिसूचित राशि की तुलना में बैंकों ने 1.42 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई। नीलामी में उल्लेखनीय मांग की एक वजह यह है कि इसके पहले के सप्ताह की 2 लाख करोड़ रुपये की वापसी हुई है, जो बैंकों ने रिजर्व बैंक के पास जमा किया हुआ था।

केंद्रीय बैंक ने अधिसूचित राशि 5.49 प्रतिशत कटऑफ रेट पर स्वीकार की है। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘2 लाख करोड़ रुपये की वापसी के कारण मांग थी। मनी मार्केट रेट एक बार फिर कम हो गया है, ऐसे में वीआरआरआर नीलामी जारी रहने की उम्मीद है।’

मुद्रा बाजारों में भारित औसत ओवरनाइट कॉल रेट गिरकर 5.39 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो इसके पहले दिन 5.54 प्रतिशत थी।
ओवरनाइट मनी मार्केट रेट बढ़कर रीपो रेट से अधिक हो जाने पर सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक ने 2 वैरिएबल रेट रीपो (वीआरआर) नीलामी कराई थी।

रिजर्व बैक द्वारा बुधवार को कराई गई दो दिन की वीआरआर नीलामी के कारण ओवरनाइट मनी मार्केट रेट में गिरावट आई, जिसका कारोबार 5.75 प्रतिशत एमएसएफ रेट से ऊपर हो रहा था।

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट नीतिगत रीपो रेट से 25 आधार अंक ऊपर बंद हुआ। यह लिक्विटिडी अडजेस्टमेंट फैसिलिटी कॉरिडोर की सीलिंग है। स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रीपो रेट से 25 आधार अंक नीचे है। नीतिगत रीपो रेट इस समय 5.5 प्रतिशत है।

First Published : July 26, 2025 | 8:28 AM IST