facebookmetapixel
Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

RBI का निर्णय: ECL मानदंडों के लिए बैंकों को 4 साल की मोहलत

प्रावधान को लेकर सूझ-बूझ वाली सीमा के साथ ईसीएल का यह नया ढांचा 1 अप्रैल, 2027 से सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों पर लागू करने का प्रस्ताव है

Last Updated- October 01, 2025 | 10:50 PM IST
Banks

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को उठाए गए घाटे वाले मौजूदा ढांचे से अनुमानित ऋण घाटे (ईसीएल) वाले ढांचे में बदलाव करते समय अ​धिक प्रावधान की आवश्यकताओं का दायरा बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल, 2027 से जोखिम वाली परिसंपत्तियों में निवेश कम करने के लिए चार वर्षों का समय देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नियामक ने एमएसएमई और आवास ऋणों के लिए ऋण के लिए जोखिम भार समायोजित करने का भी प्रस्ताव किया, जिससे बैंकों के लिए पूंजी उपलब्ध होगी।

प्रावधान को लेकर सूझ-बूझ वाली सीमा के साथ ईसीएल का यह नया ढांचा 1 अप्रैल, 2027 से सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों पर लागू करने का प्रस्ताव है। ईसीएल के मानदंड लघु वित्त बैंकों (एसएफबी), भुगतान बैंकों (पीबी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों (एआईएफआई) पर लागू नहीं होंगे।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ‘उन्हें जोखिम वाली परिसंपत्तियों में निवेश कम करने का वक्त (31 मार्च, 2031 तक) दिया जाएगा, ताकि उनके मौजूदा खातों पर अगर कोई अ​धिक प्रावधान हो, तो उसके एकमुश्त प्रभाव को कम किया जा सके।’

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमानित ऋण घाटे (ईसीएल) के प्रभाव के लिए बैंकों के मूल पूंजी अनुपात में 300 से 400 आधार अंकों की कमी का अनुमान लगाया था। इक्रा ने कहा, ‘1 अप्रैल, 2025 से कार्यान्वयन के हमारे पहले के अनुमान के विपरीत 1 अप्रैल, 2027 से प्रस्तावित यह कार्यान्वयन हाल के वर्षों में परिसंपत्ति गुणवत्ता में लगातार सुधार को देखते हुए प्रभाव को कम करेगा।’

एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2031 तक चरणबद्ध कार्यान्वयन, बैंकों को संबंधित प्रावधान की आवश्यकताओं के प्रबंधन के लिए अधिक लचीलापन प्रदान करता है।

आरबीआई ने कहा कि ईसीएल मानदंडों से ऋण जोखिम प्रबंधन की कार्यप्रणाली में सुधार, विभिन्न संस्थानों में दर्ज किए गए वित्तीय विवरणों की बेहतर तुलना को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और इस ढांचे को सहज तरीके से लागू करने के लिए तैयार किया गया है।

First Published - October 1, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट