वित्त-बीमा

RBI ने अजीत रत्नाकर जोशी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

जोशी संभालेंगे सांख्यिकी, सूचना प्रबंधन और वित्तीय स्थिरता विभाग का कार्यभार

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 05, 2025 | 10:51 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को बताया कि उसने अजीत रत्नाकर जोशी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 3 मार्च से प्रभावी है। जोशी सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग और वित्तीय स्थिरता विभाग का कार्यभार संभालेंगे। रिजर्व बैंक में शामिल होने से पहले जोशी सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में प्रमुख सलाहकार के रूप में शामिल रहे थे।

जोशी ने हैदराबाद स्थित इंस्टीट्यू़ट ऑफ डेवलपमेंट ऐंड रिसर्च की बैंकिंग तकनीक में संकाय सदस्य के रूप में कार्य किया है। जोशी ने नागपुर विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातकोत्तर, मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मौद्रिक अर्थशास्त्र में पीएचडी, दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ से डेवलपमेंट पॉलिसी और प्लानिंग में डिप्लोमा और भारतीय बैंकिंग व वित्त संस्थान (सीएआईआईबी) से प्रमाणित सहयोगी हैं।

First Published : March 5, 2025 | 10:51 PM IST