पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने बुधवार को 10 वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 7.74 फीसदी कूपन की दर से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए। इस मामले के जानकार सूत्रों ने बताया कि इस बॉन्ड में 500 करोड़ रुपये का आधार आकार और 2500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था।
बाजार प्रतिभागियों ने बताया कि पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के लिए दर मूल्य बहुत सख्ती से तय किया था। दरअसल, अन्य जारीकर्ता बैंक भी अनुकूल दर नहीं मिलने के कारण पूरी राशि नहीं जुटा पा रहे। बाजार प्रतिभागियों ने बताया कि फिलहाल बाजार में बहुत ज्यादा बॉन्ड आ गए हैं लेकिन नकदी की कमी के कारण जारीकर्ता इच्छुक दर पर पूरी राशि नहीं जुटा पा रहे।
उधर सूत्रों के मुताबिक इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (आईआईएफसीएल) ने तीन वर्षीय बॉन्ड से 7.74 फीसदी की दर से 740 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा उसने 10 वर्षीय बॉन्ड से 7.35 फीसदी की दर पर 550 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। वैसे कंपनी की योजना दो खंडों में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की थी। इस क्रम में सरकारी स्वामित्व वाली पीएफसी अगले सप्ताह ऋण पूंजी बाजार से दो खंडों में 15 वर्षीय और 5 वर्षीय परिपक्वता अवधि वाले बॉन्ड से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।