वित्त-बीमा

PSU Banks Profits: सरकारी बैंकों ने Q1FY26 में रिकॉर्ड ₹44,218 करोड़ का मुनाफा कमाया, SBI बना लीडर

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को छोड़कर, बाकी पब्लिक सेक्टर के सभी 12 बैंकों के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 08, 2025 | 6:22 PM IST

PSU Banks Profits: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नेतृत्व में, सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मिलकर ₹44,218 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 11% ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में सभी 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों का कुल मुनाफा ₹39,974 करोड़ रहा था। यानी इस बार मुनाफे में कुल ₹4,244 करोड़ की बढ़ोतरी हुई।

SBI बना मार्केट लीडर, 43% का योगदान

स्टॉक एक्सचेंज पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्केट लीडर SBI ने ₹44,218 करोड़ के कुल मुनाफे में अकेले 43% का योगदान दिया। SBI का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट ₹19,160 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12% ज्यादा है।

प्रतिशत के हिसाब से, चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने सबसे ज्यादा 76% की बढ़त के साथ ₹1,111 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसके बाद पंजाब एंड सिंध बैंक 48% की वृद्धि के साथ ₹269 करोड़ के मुनाफे पर रहा।

Also Read: Tata Motors Q1FY26 result: मुनाफा 62.2% लुढ़ककर ₹4,003 करोड़ पर आया, वॉल्यूम और JLR का प्रॉफिट घटा

PNB का मुनाफा 48% घटा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को छोड़कर, बाकी पब्लिक सेक्टर के सभी 12 बैंकों के मुनाफे में वृद्धि हुई है। PNB का नेट प्रॉफिट 48% घटकर 1,675 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,252 करोड़ रुपये था।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32.8% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक का नेट प्रॉफिट 23.7% बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का लाभ 23.2% बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये रहा।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : August 8, 2025 | 6:15 PM IST