वित्त-बीमा

PSB review meeting: सरकारी बैंकों की होगी रिव्यू मीटिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 19 अगस्त को पीएसबी के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगी

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- August 06, 2024 | 10:28 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 19 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस मामले से जुड़े दो सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक सरकारी अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘वित्त मंत्री सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ 19 अगस्त को बैठक करने वाली हैं।

इस बैठक में पिछले एक साल में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ साइबर सुरक्षा और बैंकों के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा हो सकती है। यह सामान्य समीक्षा बैठक है, जो वित्त मंत्री के साथ समय-समय पर होती है।’इसके पहले सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ दिसंबर 2023 में बैठक की थी।

एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि समीक्षा बैठक में फिलहाल चल रही वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि पर भी चर्चा होने की संभावना है।

दूसरे अधिकारी ने कहा कि यह भी उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री दिशानिर्देश देंगी कि बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए घोषित योजनाओं को किस तरह लागू किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंकों में जमा की स्थिति और गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) पर भी चर्चा हो सकती है।

समाचार प्रकाशित होने तक वित्त मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिल सका। सरकारी बैंकों का शुद्ध मुनाफा जून 2024 तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले16.1 फीसदी बढ़कर 39,974 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज आय में 7.1 फीसदी की सुस्त वृद्धि हुई है।

First Published : August 6, 2024 | 10:14 PM IST