वित्त-बीमा

PFC FY24Q3 Results: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का 20 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, NPA में आई गिरावट

PFC Limited की FY24Q3 में कुल आमदनी बढ़कर 23,593.40 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,662.65 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 08, 2024 | 4:55 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत उछाल के साथ 6,294.44 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,241.10 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था।

पीएफसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसी तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 23,593.40 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,662.65 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में 2023-24 के लिए 10 रुपये के चुकता इक्विटी शेयर पर 35 प्रतिशत या 3.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई।

कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा कि दिसंबर, 2023 तिमाही के अंत में उसके द्वारा दिया गया एकीकृत कर्ज 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,54,483 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 8,04,526 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी का एकीकृत शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियां-NPA) 0.86 प्रतिशत के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.15 प्रतिशत थीं। इस अवधि में सकल एनपीए (GNPA) भी 0.78 प्रतिशत घटकर 3.13 प्रतिशत पर आ गया।

First Published : February 8, 2024 | 4:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)