facebookmetapixel
GST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावा

3,250 अंकों के ऊपर नए रुझान का बनना तय

Last Updated- December 08, 2022 | 10:09 AM IST

बाजार में कुछ हद तक मजबूती का दौर जारी है और सप्ताह दर सत्पाह के आधार पर 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सेंसेक्स 10,000 के आंकड़ें को पार कर 10,099 अंकों के स्तर पर आ गया।


निफ्टी में भी 5.34 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 3,077 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। रुपये में मजबूती के कारण डेफ्टी में 8 फीसदी की तेजी आई।

बाजार में सुधार होते ही कारोबार की मात्रा भी बढ़ेगी। अब तक इस साल अप्रैल के बाद दिसंबर यह ऐसा पहला महीना है जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है और घरेलू निवेशकों ने बिकवाली।

बीएसई 500 में 5.8 फीसदी की तेजी आई। जनवरी में अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से  इस साल पिछले कुछ दिनों तक सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट का दौर रहा है।अमेरिका सहित दुनिया भर में मंदी से कई बड़ी वित्तीय संस्थान धराशायी हुए हैं।

नजरिया: निफ्टी ऊपर चढ़े, इसके लिए जरूरी है कि वह 3,150-3,250 अंकों के बीच की बाधा पार करे। अगर निफ्टी 3,250 अंकों के स्तर से ऊपर जाता है तो निश्चित तौर पर इस दौरान नए रुझानों की शुरुआत होगी जिसके जो जनवरी के शुरुआती दिनों तक बेहतर रहने का संकेत देता है।

हालांकि बाजार के रुख के बारे में कुद भी कहना अभी बहुत मुश्किल लग रहा है क्योंकि स्थितियां अभी भी बहुत स्पष्ट नहीं हुई हैं।

दलील: ब्रेकआउट का स्तर ऊपर जाने से इसने 2,850 अंकों पर मिल रहे प्रतिरोध को पार कर लिया है और इसके बाद नकदी और डेरिवेटिव दोनों में कारोबार का बढ़ा है। इससे 3,150-3,250 अंकों के लक्ष्य को पार करना और ज्यादा आसान लगता है।

दूसरी दलील : दिसंबर महीने में छोटी अवधि की रणनीति को लेकर विदेशी संस्थागत निवेशक बहुत ही सकारात्मक रहे हैं। उन्होनें शेयर बाजार में बिकवाली की बजाय खरीदारी पर ध्यान केंद्रीत किया जनवरी में नए वित्त वर्ष की शुरुआत केसाथ इनके रवैये में बदलाव भी आ सकता है।

अगर विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर से बिकवाली करना शुरू करते हैं तो फिर स्थितियों में बदलाव आ सकता है जबकि अगर इन्होंने खरीदारी जारी रखी तो बढ़त के आंक ड़े को पार किया जा सकता है।

तेजड़िए और मंदड़िए: ऊपर बताया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के कारण बाजार में कारोबार बेहतर हुआ, हालांकि लोगों ने बडे शेयरों को ज्यादा तरजीह दी।

सरकारी बैंकों जैसे बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा, ऑरिएंटल बैंक और पीएनबी ने बेहतर कारोबार किया लेकिन ऐक्सिस और आईसीआईसीआई जैसे निजी बैंकों ने लाभ कमाया। आईटी  के शेयरों में भी सुधार देखा गया।

ऐक्सिस बैंक
मौजूदा भाव: 546 रुपये
लक्ष्य: 585 रुपये


कारोबार में बढोतरी के साथ ही इसके शेयरों ने एक बाधा पार कर ली। कंपनी के शेयरों का न्यूनतम लक्ष्य 585 रुपये है जबकि इसके 600 रुपये तक पहुंचने की संभावना है। 540 रुपये के स्तर पर ठहरकर लांग लेने की सलाह दी जाती है।

बीपीसीएल
मौजूदा बाजार भाव: 385 रुपये
लक्ष्य: 405 रुपये


शेयरों ने कारोबार में इजाफे के बाद ब्रेकआउट किया है। न्यूनतम लक्ष्य 405 रुपये का है और यह इससे आगे भी जा सकता है। इससे रुझान में कुछ बदलाव के कुछ संकेत मिलते हैं। खराब प्रदर्शन के बाद इसके शेयरों के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है। 375 रुपये पर स्टॉप लॉस लेकर थोड़ा रखएं।

हिन्द यूनीलीवर
मौजूदा भाव: 265 रुपये
लक्ष्य: 280 रुपये


इसके शेयरों ने एक अच्छे कारोबार पर बेकआउट किया है लेकिन कारोबार को फिर भी बहुत बढ़िया नहीं कहा जा सकता है। 260 रुपये पर स्टॉप लगाकर लंबे समय तक रख सकते हैं।

First Published - December 21, 2008 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट