वित्त-बीमा

New Rules From Feb 2025: सस्ते सिलेंडर और नए बैंकिंग नियमों के साथ फरवरी की शुरुआत, जानें क्या-क्या बदला

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश करेंगी, जिसमें मध्यम वर्ग से लेकर किसान और उद्योगों तक कई अहम घोषणाएं शामिल हो सकती हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2025 | 7:41 AM IST

New Rules From Feb 2025: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही बजट की गूंज भी हर ओर सुनाई दे रही है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश करेंगी, जिसमें मध्यम वर्ग से लेकर किसान और उद्योगों तक कई अहम घोषणाएं शामिल हो सकती हैं। टैक्स स्लैब में राहत से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल पेमेंट्स में बड़े निवेश की योजनाएं को लेकर घोषणाएं भी हो सकती हैं।

लेकिन सिर्फ बजट ही नहीं, इस महीने आपकी जेब और खर्चों पर असर डालने वाले कई बड़े बदलाव भी होने वाले हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फेरबदल से लेकर यूपीआई पेमेंट्स के नए नियम तक, कुछ बदलाव ऐसे हैं जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। तो चलिए, जानते हैं फरवरी में आपकी जिंदगी में कौन-कौन से बड़े बदलाव दस्तक देने वाले हैं…

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: आज पेश होगा देश का आम बजट, सभी की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकींं

1. कमर्शियल सिलेंडर सस्ता, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

बजट से पहले आम जनता को बड़ी राहत मिली है। आज, 1 फरवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है। ये नई कीमतें 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होंगी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले महीने, देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 6 महीने बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी। मेट्रो शहरों में यह कटौती 16 रुपये तक पहुंची थी।

नए साल 2025 की शुरुआत के बाद से यह लगातार दूसरा महीना है जब 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

2. UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव

यूपीआई पेमेंट करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। नए नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे।

इस बदलाव के तहत, अगर ट्रांजेक्शन आईडी में अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर (अक्षर और अंक) के अलावा कोई और विशेष कैरेक्टर हुआ, तो पेमेंट फेल हो जाएगा। एनपीसीआई ने बताया कि 1 फरवरी से सिर्फ अल्फान्यूमेरिक ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होगी।

अगर आईडी में विशेष कैरेक्टर (जैसे @, #, $) होंगे, तो ऐसे ट्रांजेक्शन ब्लॉक कर दिए जाएंगे। NPCI ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है ताकि लोग समय रहते इन नियमों को समझकर तैयारी कर सकें।

3. बैंकिंग नियमों में बदलाव: कोटक महिंद्रा बैंक ने दी नई जानकारी

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 फरवरी, 2025 से लागू होने वाले नए नियमों की जानकारी दी है। इनमें फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा में बदलाव और कई बैंकिंग सेवाओं पर नए शुल्क शामिल हैं। बैंक ने बताया कि ये बदलाव ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।

4. Maruti Suzuki की कारें होंगी महंगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने अपनी गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों की वजह से 1 फरवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
जिन कारों की कीमतें बढ़ेंगी, उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, ईको, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।

इस बढ़ोतरी से मारुति के ग्राहकों को झटका लग सकता है क्योंकि कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स की कीमतें सीधे प्रभावित होंगी।

5. बजट में आज हो सकते हैं बड़े ऐलान

1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में कई महत्वपूर्ण वित्तीय घोषणाएं कर सकती हैं। ये घोषणाएं आपकी टैक्स छूट, बचत योजनाओं और सरकारी योजनाओं पर असर डाल सकती हैं।

First Published : February 1, 2025 | 7:41 AM IST