facebookmetapixel
घर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

नियम अनुपालन की समीक्षा करेगा MFIN

माइक्रोफाइनैंस इंडस्ट्री नेटवर्क नवंबर तक नियम अनुपालन की समीक्षा करेगा, उधारकर्ताओं के लिए कर्ज सीमा ₹2 लाख

Last Updated- October 08, 2024 | 11:08 PM IST
MFIN

माइक्रोफाइनैंस सेक्टर का स्व नियामक संगठन माइक्रो फाइनैंस इंडस्ट्री नेटवर्क (एमएफआईएन) अपने सदस्यों द्वारा नियमों के अनुपालन की समीक्षा करेगा, जिसमें प्रति उधारकर्ता ऋणदाताओं की संख्या 4 तक सीमित करने तथा माइक्रोफाइनैंस से कुल ऋण की सीमा 2 लाख रुपये तक सीमित करने के मानदंड शामिल हैं।

यह कवायद नवंबर 2024 में पूरी होगी। एमएफआईएन के मुख्य कार्याधिकारी और निदेशक आलोक मिश्रा ने कहा कि संगठन क्रेडिट सूचना कंपनियों से मिले आंकड़ों के आधार पर अनुपालन की स्थिति की समीक्षा करेगा। यह समीक्षा जुलाई से सितंबर के दौरान होगी।

इस समय उधारी देने वालों को रिजर्व बैंक के उन नियमों का पालन करना होता है, जिसमें आमदनी का 50 प्रतिशत ऋण भुगतान की सीमा तय की गई है। जुलाई 2024 में एमएफआईएन के सदस्यों ने प्रक्रिया को मजबूत करने और उधारी लेने वालों का संरक्षण बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय पेश किए जाने पर सहमति जताई थी।

एमएफआईएन ने कहा था कि करीब 80 प्रतिशत कर्ज की अवधि 1.5 साल या इससे अधिक है, ऐसे में 2 लाख की सीमा का मतलब यह हुआ कि पुनर्भुगतान की बाध्यता अनुमति प्राप्त नियामक सीमा की तुलना में बहुत कम है।

First Published - October 8, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट