कीमत बढ़ोतरी से पेंट शेयरों में आएगी मजबूती
पेंट बनाने वाली कंपनियों ने वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में कीमतों में चरणबद्ध बढ़ोतरी शुरू की है। इस बढ़ोतरी के बावजूद अभी तक वॉल्यूम पर खास असर नहीं पड़ा है। विश्लेषकों ने कहा कि ज्यादातर असंगठित कंपनियां नुकसान दर्ज करेंगी या फिर मामूली मुनाफा अर्जित करेंगी। वहीं बड़ी कंपनियां की कीमत बढ़ोतरी के बाद भी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी जारी रहेगी। एक्जो नोबेल, एशियन पेंट्स, कंसाई नैरोलक और इंडिगो पेंट्स को फायदा मिल सकता है। सुंदर सेतुरामन
इंडेक्स में पुनर्गठन से ट्रेडर पर असर
शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट से कई ट्रेडर गलत दिशा मेंं फंस गए हैं। उन्होंने लॉन्ग पोजीशन बनाई थी कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंडोंं की तरफ से खरीदारी से शेयर में बढ़ोतरी दर्ज होगी क्योंंकि उसे सेंसेक्स व एफटीएसई सूचकांकों में शामिल किया जा रहा है। सोमवार को टाटा स्टील बेंचमार्क सेंसेक्स में ओएनजीसी की जगह लेगी। ईटीएफ व इंडेक्स फंड के लिए पुनर्संतुलन की प्रभावी तारीख शुक्रवार थी। दूसरे शब्दों में उन्हें ओएनजीसी के शेयर बेचने पड़े और टाटा स्टील के शेयर खरीदने पड़े। समी मोडक