वित्त-बीमा

LIC Q2 results : कम आय से नेट प्रॉफिट 50% घटकर 7,925 करोड़ रुपये रह गया

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 15,952 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 10, 2023 | 6:37 PM IST

LIC Q2 results : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 15,952 करोड़ रुपये रहा था। LIC ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका शुद्ध प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 1,07,397 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,631.72 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में घटकर 2,01,587 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 2,22,215 करोड़ रुपये थी।

First Published : November 10, 2023 | 6:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)