facebookmetapixel
Retail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजह

LIC Fraud App Alert: इस फेक ऐप का इस्तेमाल आपको कर सकता है कंगाल, कंपनी ने ग्राहकों को किया आगाह

एलआईसी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन सिर्फ एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट या LIC के डिजिटल ऐप के जरिए ही करें।

Last Updated- February 05, 2025 | 10:48 AM IST
LIC Warning
Representative image

LIC Fraud App Alert: आज के डिजिटल जमाने में फ्रॉड के कई नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिनसे लोगों की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में गायब हो जाती है। इसी बीच एलआईसी (LIC) ने भी एक बड़े खतरे को लेकर लोगों को चेतावनी दी है।

LIC ने दी फ्रॉड ऐप को लेकर चेतावनी

एलआईसी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एक फ्रॉड ऐप को LIC इंडिया का ऑफिशियल ऐप दिखाकर लोगों से पैसे लूटे जा रहे हैं।

एलआईसी ने स्पष्ट किया कि यह ऐप फेक है और इसका LIC से कोई लेना-देना नहीं है। अगर लोग इस ऐप के चक्कर में फंसते हैं, तो उनकी जमा-पूंजी डूब सकती है।

एलआईसी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन सिर्फ एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट या LIC के डिजिटल ऐप के जरिए ही करें।

एलआईसी का बड़ा अलर्ट: सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज से रहें सावधान

LIC ने पिछले साल सितंबर में एक नोटिस जारी करते हुए ग्राहकों को चेताया था कि एलआईसी के नाम पर सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहे हैं, वे पूरी तरह फेक हैं। एलआईसी ने साफ किया था कि उसने ऐसा कोई भी ऑफिशियल आदेश नहीं जारी किया है।

पीआईबी फैक्ट चेक में भी इस बात की पुष्टि की गई थी कि मैसेज में एलआईसी के सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और प्लान्स को वापस लेने की बात कही जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। एलआईसी ने कहा है कि वह अपने किसी भी प्लान को बंद करने जैसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

KYC अपडेट को लेकर भी LIC की चेतावनी

एलआईसी ने ग्राहकों को KYC वेरिफिकेशन को लेकर भी अलर्ट किया था। हाल ही में कई फेक मैसेज में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत KYC अपडेट करें। एलआईसी ने ऐसे मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है और साफ किया है कि आधिकारिक KYC प्रक्रिया केवल LIC की ऑफिशियल वेबसाइट या ब्रांच के माध्यम से ही की जानी चाहिए।

ग्राहकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध मेसेज को इग्नोर करें।

First Published - February 5, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट