वित्त-बीमा

एफटीएसई इंडेक्स में शामिल हुआ Kotak Mahindra Bank

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 17, 2023 | 9:50 PM IST

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक को एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में इसे निकाले जाने के करीब नौ महीने बाद शामिल किया गया है। इस शेयर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार घट रही शेयरधारिता के बाद यह कदम देखने को मिला है।

दिसंबर 2020 और दिसंबर 2022 के बीच इस बैंक में एफपीआई की हिस्सेदारी 45.09 फीसदी से घटकर 39.24 फीसदी रह गई थी। बीएसई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एफटीएसई में शामिल किए जाने की खातिर न्यूनतम 20 फीसदी विदेशी निवेश की गुंजाइश की दरकार होती है। अभी एफपीआई के लिए यहां 22 फीसदी निवेश की गुंजाइश है।

सितंबर 2014 से पहले कोटक महिंद्रा बैंक एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स का हिस्सा था। हालांकि साल 2014 में न्यूनतम निवेश से जुड़े नियम लागू किए जाने के बाद इसे इंडेक्स से हटा दिया गया।

विश्लेषकों ने कहा, एफटीएसई में शामिल होने से शेयर पर सकारात्मक असर पड़ेगा क्योंकि यह एफटीएसई इंडेक्स के ट्रैक करने वाले एक्सचेंट ट्रेडेड फंडों के जरिए निवेश लाएगा। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,760 रुपये पर बंद हुआ। विश्लेषकों को इंडेक्स में शामिल किए जाने की काफी उम्मीद थी, लेकिन यह घोषणा बाजार बंद होने के बाद हुई।

एफटीएसई इंडाइसेज में शामिल होने वाले अन्य शेयरों में आईडीबीआई बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, इंडियन बैंक, पतंजलि फूड्स, सोलर इंडस्ट्रीज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और सोलर इंडस्ट्रीज हैं। ये अगले महीने से प्रभावी हो जाएंगे।

First Published : February 17, 2023 | 9:50 PM IST