facebookmetapixel
Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

मकान खरीदते वक्त अनुमानित किराये का जरूर रखें ध्यान

Last Updated- December 12, 2022 | 2:32 AM IST

दिल्ली में पेशे से वकील असित तिवारी ने नोएडा के सेक्टर 133 में अपना घर किराये पर दे रखा था। कोविड-19 महामारी शुरू होने के दो महीने बाद उनका किरायेदार अपने शहर चला गया। तब से तिवारी का मकान खाली पड़ा है और किराये के रूप में आने वाली आय बंद हो गई है, जबकि दूसरी तरफ उन्हें आवास ऋण की किस्त भरने के साथ ही जायदाद कर और अन्य दूसरे खर्चों के मद में भुगतान करना पड़ रहा है।
जनगणना आंकड़ों के अनुसार देश के बड़े शहरों में करीब 11-25 प्रतिशत आवासीय मकान खाली पड़े हैं। नाइट फ्रैंक इंडिया में कार्यकारी निदेशक-मूल्यांकन एवं सलाह, खुदरा एवं आतिथ्य- गुलाम जिया कहते हैं, ‘औसतन किराये (रेंट) से होने वाली कमाई केवल 2.0-2.5 प्रतिशत होती है। जायदाद कर एवं रखरखाव शुल्क की गणना करने के बाद यह कम होकर1.5-2.0 प्रतिशत रह जाती है। कई मकान मालिक इस डर से मकान किराये पर नहीं लगाते कि किरायेदार मकान हथिया लेगा।’
क्या किराया आय के लिए करना चाहिए निवेश?
इस विषय पर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किराये पर चढ़ाने के मकसद से मकान खरीदने के लिए फिलहाल दो वर्षों तक इंजार करना चाहिए। जिया कहते हैं, ‘लोग आम तौर पर पंूजी बढ़ाने के लिए आवासीय जायदाद में निवेश करते हैं। हालांकि पिछले पांच वर्षों से मकान की कीमतें कम हो रही हैं और कम से कम अगले दो वर्षों में इनमें सुधार की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।’
दूसरे विशेषज्ञों का मानना है कि जायदाद में निवेश करने का यह अच्छा समय है। नोब्रोकर डॉट कॉम के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अमित अग्रवाल कहते हैं, ‘जायदाद की कीमतें काफी लंबे समय से स्थिर हैं और अब इनमें और अधिक गिरावट आने की गुंजइश नहीं बची है। ऐसे में आप चाहें तो दीर्घ अवधि के लिए जायदाद खरीद सकते हैं।’ अग्रवाल के अनुसार 10 वर्ष की अवधि में पूंजी एवं किराये से प्राप्त रकम में क्रमश: सालाना 7-8 प्रतिशत और 2-3 प्रतिशत तेजी की उम्मीद की जा सकती है जिससे कुल प्रतिफल बढ़कर 10-11 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। डेवलपर कीमतों को लेकर मोल-भाव करने के लिए तैयार हैं और आकर्षक भुगतान योजनाओं की भी पेशकश कर रहे हैं।
दो अन्य बातें भी जायदाद में निवेश करने के पक्ष में जाती हैं। अग्रवाल कहते हैं, ‘समय-समय पर किराया भी बढ़ता है, इसलिए महंगाई के लिहाज से भी देखें तो कोई नुकसान नहीं है। मकान खरीदने में आप अपनी केवल 30 प्रतिशत पूंजी लगाते हैं और शेष 70 प्रतिशत रकम ऋण लेकर मकान खरीदते हैं और फिर इसे किराये पर देकर नियमित रकम भी अर्जित कर सकते हैं। दूसरी तरफ, जायदाद खरीदने में लगी कुल पूंजी भी बढ़ती रहती है।’
जगह का जरूर रखें ख्याल
निवेश करने पहले इस पर जरूर सोच-विचार कर लें कि जायदाद कहां खरीदनी चाहिए। अग्रवाल कहते हैं, ‘ऐसी जगह जायदाद खरीदें जहां कार्यालयों के अलावा आईटी पार्क या व्यावसाय केंद्र मौजूद हैं और जहां बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं।’ इसके साथ ही ऐसी जगह सार्वजनिक परिवहन परिवहन सुविधाएं जैसे मेट्रो की भी पहुंच होनी चाहिए। जहां तक अपार्टमेंट के आकार का प्रश्न है तो अनुमानित किराये का हिसाब-किताब लगाकर निर्णय लें। स्क्वायर याड्र्स में मुख्य कारोबारी अधिकारी अल्ताफ अहमद कहते हैं, ‘हरेक जगह कुछ खास तरह के लोग होते हैं जो एक निश्चित किराया देने के लिए तैयार रहते हैं। पहले यह जान लें आपके क्षेत्र में किराया कितना चल रहा है और तब उसी आकार का फ्लैट खरीदें।’
जारी रहनी चाहिए किराये से आय
अगले कुछ महीनों तक किराये से बहुत अधिक रकम आने की उम्मीद नहीं रखें और एक-दो हजार रुपये कम भी मिल रहे हैं तो नहीं घबराएं। क्लियरटैक्स के संस्थापक एवं सीईओ अर्चित गुप्ता कहते हैं, ‘मकान मालिक को खाली मकान के लिए भी कर भुगतान करना पड़ता है, इसलिए कुछ न कुछ रकम किराये के रूप में आती रहे तो अच्छी बात है।’ अहमद सिक्योरिटी डिपॉजिट भी बहुत अधिक नहीं मांगने की सलाह देते हैं। अहमद के अनुसार बतौर किराया ठीक-ठाक रकम हासिल करने के लिए अगल-बगल अंतिम पांच महीनों के किराये के रुझान का पता लगाएं। प्रॉप्सएएमसी जैसे इकाइयां ऐसे आंकड़े रखती हैं।
समझौते पर करें हस्ताक्षर
अपनी जायदाद खोने के डर से बचने के लिए एक अच्छे वकील की मदद से एक पुख्ता समझौता तैयार कराएं। खेतान ऐंड कंपनी में पार्टनर हर्ष पारीख कहते हैं, ‘लीज एग्रीमेंट के बजाय लीव ऐंड लाइसेंस एग्रीमेंट के जरिये मकान किराये पर दें। लीव ऐंड लाइसेंस के जरिये जायदाद अस्थायी तौर पर इस्तेमाल की अनुमति दी जाती है जबकि लीज एग्रीमेंट से आप कुछ अधिकार किरायेदार को दे देते हैं।’

First Published - July 21, 2021 | 8:35 PM IST

संबंधित पोस्ट