facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

तेजी से विकास की सीढ़ियां चढ़ती केईसी

Last Updated- December 09, 2022 | 10:20 PM IST

मंदी की वजह से भले ही कई कंपनियों की हालत पतली हो, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो ऐसे वक्त में भी चांदी काट रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है केईसी इंटरनैशनल।


यह कंपनी ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन श्रेणी में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है। इसकी 65 फीसदी कमाई विदेशों से होती है।

इसमें मध्य पूर्व का हिस्सा 25 फीसदी का है। मंदी के दौर में भी मोटी कमाई करने के पीछे वजह है इसका दु्निया भर में फैलाव और घरेलू बाजार पर इसका ध्यान।

बढ़ते बाजार

चाहे वह ट्रांसमिशन हो या फिर कोई दूसरा सेक्टर आर्थिक मंदी के दौर में ज्यादा विश्लेषक घरेलू सेक्टर पर ही ध्यान केंद्रीत करना चाहते हैं।

वैसे, इसमें कोई हैरत की बात भी नहीं है। दुनिया भर, खास तौर पर तेल उत्पादक मुल्कों, में फैली कंपनियों की हालत पतली है।

हालांकि, कंपनी के सीईओ रमेश चांडक का कहना है कि, ‘कच्चे तेल की गिरती कीमतों की वजह से तेल उत्पादक मुल्कों में तो इसका असर होना जाहिर सी बात थी। लेकिन ऐसा सभी मुल्कों के साथ नहीं हो रहा है।’

अपने विस्तार की कोशिशों के मद्देनजर ही कंपनी आज की तारीख में दुनिया भर में 20 मुल्कों में अपनी सेवाएं दे रही है।

इसके बड़े ग्राहक अफ्रीका, मध्य एशिया और उत्तरी अमेरिका से ताल्लुक रखते हैं। मजे की बात यह है कि इन इलाकों के ज्यादातर बाजार बिजली के बुनियादी ढांचे के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं। इसलिए यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं।

ऊपर से इसकी ज्यादातर परियोजनाओं के लिए विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक जैसी संस्थाएं पैसे दे रही हैं। इसलिए उसका पैसा भी नहीं रूक रहा है।

कंपनी को उम्मीद है कि उसका वैश्विक कारोबार करीब 15-20 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा, जो बढ़ती मांग की वजह से कोई मुश्किल काम नहीं है।

घर पर भी है ध्यान

माना केईसी की कमाई का बड़ा हिस्सा वैश्विक कारोबार से आता है, लेकिन उसका घरेलू बाजार की तरफ भी पूरा ध्यान है। उसकी कुल कमाई का 30 फीसदी हिस्सा घरेलू कारोबार से ही आता है।

घरेलू बाजार में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कंपनी को पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तरफ से कई ऑर्डर मिले, जो उसकी कुल कमाई का 14 फीसदी हिस्सा थे।

आरपीजी ट्रांसमिशन के साथ विलय के बाद इसे खुद को घरेलू बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर पेश करने का मौका मिला। इस वजह से इसे घरेलू बाजार में कई बड़े ऑर्डर मिले।

लंबी रेस का घोड़ा

कहते हैं कि एक मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने के लिए कम से कम 4.4.5 करोड़ रुपये की जरूरत होती है। उसके घरों और कारखानों तक ले जाने के लिए अलग से 1.5 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।

इस नजरिये से देखें तो भारत ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत बिजली उत्पादन में 78 हजार मेगावॉट की क्षमता जोड़ने की योजना बनाई है।

साथ ही, सरकार ने 12वीं योजना के तहत 80 हजार मेगावॉट की क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए तो चांदी ही चांदी है।

आज सरकार बिजली को हरेक गांव तक पहुंचा रही है। साथ ही, अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट के लिए भी सरकार मोटा निवेश करने में जुटी हुई है।

क्यों करें निवेश

हालिया समय की घटनाओं को ध्यान में रखें तो आज बिजली की ट्रांसमिशन को सुधारने की कई कोशिशें चल रही हैं। इस वजह से केईसी जैसी कंपनियों के लिए विकास की असीम संभावनाएं हैं।

First Published - January 18, 2009 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट