facebookmetapixel
Infosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक शुरू, कब तक कर सकेंगे अप्लाई; क्या आपको शेयर टेंडर करने चाहिए?Fujiyama Power Systems IPO की बाजार में कमजोर एंट्री, 218 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरकंधे पर रखकर दागी जाने वाली पोर्टेबल मिसाइल खरीदेगा भारत, US ने $92.8 मिलियन की बड़ी डील को दी मंजूरीGold Silver Price: सोना ₹332 हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी; खरीदने से पहले चेक कर लें भावअप्रैल-अक्टूबर में भारत का तेल-गैस आयात बिल 12% घटा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राहतसुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े प्रोजेक्ट्स को राहत, पोस्ट फैक्टो पर्यावरण मंजूरी पर विशेषज्ञों की सहमतिअब बैंक और बीमा की असली कॉल ऐसे पहचानें! ट्राई का बड़ा फैसलाआईसीईएमए कंपनियों में उत्सर्जन नियमों को लेकर कोई मतभेद नहीं: जेसीबी इंडिया प्रमुखकिराना से क्विक कॉमर्स तक बदल गया बाजार, बियाणी बहनों की ‘फूडस्टोरीज’ का हुआ तेजी से विस्तारअमेरिकी बाजार में आक्रामक विस्तार की तैयारी, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने बताई अपनी बड़ी रणनीति

Jio Finance ने लॉन्च किया स्मार्ट गोल्ड, 10 रुपये से कर सकते हैं डिजिटल सोने में निवेश

स्मार्ट गोल्ड के जरिये ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप से 24 कैरेट सोने में निवेश कर सकते हैं, सिक्के और आभूषण की डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध

Last Updated- October 29, 2024 | 11:16 PM IST
Jio Financial Services

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनैंस सर्विसिज ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर डिजिटल सोना भी खरीद सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय कम से कम 10 रुपये भी निवेश कर डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘ग्राहकों को सोने की खरीद के लिए स्मार्ट गोल्ड पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और निर्बाध प्रक्रिया मुहैया करवाता है। वे अपने निवेश के बदले सोना या स्वर्ण मुद्रा या सोने के आभूषण प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय या कहीं से भी डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं और यह निवेश कम से कम 10 रुपये के मूल्य तक भी हो सकता है।’ग्राहक स्मार्ट गोल्ड खरीद के लिए रुपये या ग्राम वर्ग के लचीले विकल्प का चयन कर सकते हैं।

उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से सोने के सिक्के सीधे खरीदने का भी विकल्प मिलेगा जिनकी उनके बताए गए पते पर डिलिवरी की जाएगी। ग्राहक 24 कैरेट भौतिक सोने की संपत्ति के समतुल्य स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और इस निवेश के बराबर सोना खरीदकर उसे बीमाकृत तिजोरियों में संग्रहीत किया जाएगा।

इसके अलावा ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये सोने के लाइव रेट को भी देख सकते हैं और इसमें निरंतर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। ग्राहक किसी भी समय अपनी स्मार्ट गोल्ड इकाई को नकदी या भौतिक सोने के रूप में भुना सकते हैं।

First Published - October 29, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट