गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनैंस सर्विसिज ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर डिजिटल सोना भी खरीद सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय कम से कम 10 रुपये भी निवेश कर डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘ग्राहकों को सोने की खरीद के लिए स्मार्ट गोल्ड पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और निर्बाध प्रक्रिया मुहैया करवाता है। वे अपने निवेश के बदले सोना या स्वर्ण मुद्रा या सोने के आभूषण प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय या कहीं से भी डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं और यह निवेश कम से कम 10 रुपये के मूल्य तक भी हो सकता है।’ग्राहक स्मार्ट गोल्ड खरीद के लिए रुपये या ग्राम वर्ग के लचीले विकल्प का चयन कर सकते हैं।
उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से सोने के सिक्के सीधे खरीदने का भी विकल्प मिलेगा जिनकी उनके बताए गए पते पर डिलिवरी की जाएगी। ग्राहक 24 कैरेट भौतिक सोने की संपत्ति के समतुल्य स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और इस निवेश के बराबर सोना खरीदकर उसे बीमाकृत तिजोरियों में संग्रहीत किया जाएगा।
इसके अलावा ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये सोने के लाइव रेट को भी देख सकते हैं और इसमें निरंतर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। ग्राहक किसी भी समय अपनी स्मार्ट गोल्ड इकाई को नकदी या भौतिक सोने के रूप में भुना सकते हैं।