facebookmetapixel
PM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी

Jio Finance ने लॉन्च किया स्मार्ट गोल्ड, 10 रुपये से कर सकते हैं डिजिटल सोने में निवेश

स्मार्ट गोल्ड के जरिये ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप से 24 कैरेट सोने में निवेश कर सकते हैं, सिक्के और आभूषण की डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध

Last Updated- October 29, 2024 | 11:16 PM IST
Jio Financial Services

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनैंस सर्विसिज ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर डिजिटल सोना भी खरीद सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय कम से कम 10 रुपये भी निवेश कर डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘ग्राहकों को सोने की खरीद के लिए स्मार्ट गोल्ड पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और निर्बाध प्रक्रिया मुहैया करवाता है। वे अपने निवेश के बदले सोना या स्वर्ण मुद्रा या सोने के आभूषण प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय या कहीं से भी डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं और यह निवेश कम से कम 10 रुपये के मूल्य तक भी हो सकता है।’ग्राहक स्मार्ट गोल्ड खरीद के लिए रुपये या ग्राम वर्ग के लचीले विकल्प का चयन कर सकते हैं।

उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से सोने के सिक्के सीधे खरीदने का भी विकल्प मिलेगा जिनकी उनके बताए गए पते पर डिलिवरी की जाएगी। ग्राहक 24 कैरेट भौतिक सोने की संपत्ति के समतुल्य स्मार्ट गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और इस निवेश के बराबर सोना खरीदकर उसे बीमाकृत तिजोरियों में संग्रहीत किया जाएगा।

इसके अलावा ग्राहक जियो फाइनैंस ऐप के जरिये सोने के लाइव रेट को भी देख सकते हैं और इसमें निरंतर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। ग्राहक किसी भी समय अपनी स्मार्ट गोल्ड इकाई को नकदी या भौतिक सोने के रूप में भुना सकते हैं।

First Published - October 29, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट